अब 18+ वाले ही देख पायंगे बिग बॉस 18, धूल उड़ाने आ रही है ये हॉट वाइल्ड कार्ड एंट्री !

Share it now

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से बीते कुछ हफ्तों में कई खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। टीवी का यह सबसे पॉपुलर शो धीरे-धीरे आगे तो बढ़ रहा है लेकिन मेकर्स के लिए कुछ बातें परेशान करने वाली भी हुई हैं। उदाहरण के लिए टीआरपी में भारी गिरावट और इस सीजन में उस तरह के खिलाड़ियों की संख्या कम होना जो दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा दे सकें। ऐसे में मेकर्स ने तीन और खिलाड़ियों को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शो में लाने का फैसला किया है। इन सेलेब्रिटीज के नाम हैं- एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री। तीनों के शो में आने की खबर वायरल है, लेकिन सोशल मीडिया पर इन एंट्रीज को लेकर रिएक्शन देखने लायक है। पिछले दिनों ही मेकर्स कशिश और दिग्विजय को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर आए थे। एमटीवी के शो स्पलिट्सविला का हिस्सा रहे ये दोनों ही खिलाड़ी शो में काफी ड्रामा ऐड करने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अब आगे जो खिलाड़ी आने वाले हैं, उनकी वजह से संभावना है कि शो की काया ही पलट जाए। एडिन, यामिनी और अदिति की एंट्री को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने X पर लिखा- इस हफ्ते से बिग बॉस 18 सिर्फ 18+ वाले दर्शकों के लिए ही रह जाएगा। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यहां वाइल्ड कार्ड एंट्रीज की बात हो रही है

वही आपको बता दे की बिग बॉस 18 के घर में हफ्ता 6 एक आश्चर्यजनक मोड़ के साथ सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। रविवार के वार में सलमान खान घरवालों से मिलते हैं और चाहत से पूछते हैं कि घर में कितने सदस्य हैं और टोटल कितने कान हैं। फिर सलमान खान बताते हैं कि दीवारों के भी कान होते हैं

सलमान खान रविवार के वार में नए टास्क के साथ आते हैं जिसमें सभी कंटेस्टेंट को दीवारों के पास जाकर वो बात बतानी है जो उनके बारे में किसी को नहीं पता हो। फिर वो बताएंगे कि किसने क्या बात बोली और उसे कड़वा शॉट पीना पड़ेगा।

इसमें सबसे पहले चाहत की बारी आती है। वो पढ़ती हैं कि अगर अविनाश और विवियन ना हों तो चाहत ना हों। चाहत सही अंदाजा लगाती हैं और बोलती हैं कि यह विवियन ने बोला है।
इस टास्क में जब शिल्पा की बारी आती है, तो वो एक स्टेटमेंट पढ़ती हैं, जो उनके बारे में ही लिखी गई थी। इस पर वो अंदाजा लगाती हैं कि यह बात करण ने कही होगी। जिस पर सलमान खान बताते हैं कि करण ने यह बात तब कही, जब शिल्पा घायल थीं और दर्द में थीं। करण ने यह बात जाकर रजत से कही थी। करण की इस हरकत से शिल्पा और बाकी घरवालों को शॉक लगता है

इसके बाद घर में अशनीर ग्रोवर की एंट्री होती है। सलमान खान अशनीर से कहते हैं कि आपको मेरे बारे में और मेरी टीम के बारे में कुछ कहते हुए सुना है, जब आप भारतपे में थे। मेरी तो आपसे कभी मुलाकात ही नहीं हुई। तब सलमान फिर कहते हैं कि अभी आप जैसे बोल रहे हैं, तब ये ऐसे नहीं लग रहा था। आप किसी के बारे में गलत इम्प्रैशन देते हैं, यह सही नहीं है। मुझे तो पता भी नहीं था कि आप आ रहे हैं। आपका नाम भी नहीं पता था। वो तो शक्ल याद थी क्योंकि वीडियो देखा था। अशनीर फिर सलमान को सॉरी बोलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *