अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चुम को किया सपोर्ट, अपील कर किया एक पोस्ट !

Share it now

बिग बॉस 18′ अब फिनाले के बहुत करीब है। ऐसे में ‘बिग बॉस’ के सदस्य अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ, विवियन डीसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक, हर सदस्य घर के अंदर रहते हुए ‘बिग बॉस 18′ का खिताब जीतने की जद्दोजहद कर रहा है। दूसरी तरफ, इनके चाहने वाले बाहर से इनका सपोर्ट कर रहे हैं। जहां टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोग विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के लिए वोट अपील कर रहे हैं। वहीं चुम दरांग के सपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आए हैं।जी है भाई आपको बता दे की अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर चुम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी, पासीघाट की चुम दराग, रिएलिटी शो बिग बॉस 18’ के टॉप-9 में पहुंच गई हैं। उन्हें अपना सपोर्ट दें और वोट देना न भूलें। मुझे उम्मीद है कि यह विजेता बनेंगी और आने वाले सालों में कई और मील के पत्थर हासिल करेंगी। चुम दरंग को मेरी शुभकामनाएं।

टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। बीबी हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क के दौरान अलग जज्बा भी देखा जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि चुम दरांग और विविय डीसेना टीकेट टू फिनाले के दो दावेदार बन जाते हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि दोनों के बीच एक टास्क होगा। इससे जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आ चुका है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा की विवियन डीसेना और चुम दरांग टिकेट टू फिनाले टास्क को करते हैं। इस दौरान वीडियो में देखने को मिला कि बिग बॉस के लाडले यानी विवियन बल का प्रयोग करते हैं जिससे चुम जमीन पर गिर जाती हैं वही सोशल मीडिया पर यूजर्स विवियन का यह रूप देखकर हैरान हो रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज कर दिया है। इसमें चुम दरांग की नाराजगी विवियन के प्रति देखने को मिल रही है। टीवी एक्टर और बिग बॉस के लाडले टास्क के बाद चुम के पास जाते हैं। विवियन को कहते हुए सुना गया कि मुझे बस आपसे दो मिनट बात करनी हैं तो चुम अपने कान बंद कर लेती हैं। इसके बाद दोनों को साथ बैठे हुए देखा गया, लेकिन फिर भी वह उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दे रही थी। इससे पता लग रहा है कि वह विवियन को उनकी गलती के लिए माफ करने को तैयार नहीं हैं।

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ शो में तड़का लगाने के लिए अदनान खान, आयशा सिंह और मोना वासु भी मंच पर नजर आएंगे। ये तीनों अपने आने वाले शो ‘मन्नत: हर खुशी पाने की’ को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इस दौरान सलमान खान, अदनान खान से उनके फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में पूछते हैं। इसका जवाब देते हुए वह अपनी को-स्टार और दोस्त ईशा सिंह का नाम लेते हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी दोस्त ईशा को सपोर्ट कर रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *