इस दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो फिल्में आईं, ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’. बजट और स्टारकास्ट से साफ था कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ हर मामले में ‘भूल भूलैया 3’ पर भारी पड़ेगी. पर रिलीज़ के बाद ऐसा हुआ नहीं. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने ‘सिंघम अगेन’ को कड़ी टक्कर दी और कमाई के मामले में एक कदम आगे निकल गई. अब सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 के क्लैश पर आमिर खान का बयान भी सामने आ गया है.
रिलीज़ के करीब तीन हफ्ते बाद हर कोई यही कह रही है कि ‘भूल भुलैया 3’ रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन पर भारी पड़ गई है. ऐसा ही कुछ आमिर खान भी कहते सुनाई दिए हैं. आमिर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘भूल भुलैया 3’ के निर्देशक अनीस बज्मी के साथ नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आमिर कह रहे हैं कि सिंघम अगेन के मेकर्स ने भूल भुलैया 3 से टक्कर लेकर गलती कर दी. वो कहते हैं, “उन्होंने (सिंघम अगेन वालों ने) आपकी भूल भुलैया से टक्कर लेकर गलती कर दी.” आमिर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर फैन्स मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर करीब तीन हफ्ते बाद भूल भुलैया 3 सिंघम अगेन से आगे निकल गई है. भूल भुलैया 3 ने 17 दिनों में 231.4 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं सिंघम अगेन ने इतने ही दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 230.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. पर गौर करने वाली बात ये है कि सिंघम का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है. ऐसे में ये कमाई फिल्म के लिए कम मानी जा रही है. वहीं भूल भुलैया 3 का बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है. इस लिहाज से कार्तिक की फिल्म की ये कमाई बंपर मानी जा रही है.