ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का हर खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहा है. हर खिलाड़ी का मकसद ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराना है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया और अब उसकी नजर हैट्रिक पर है. यही वजह है कि हर खिलाड़ी अपनी बेस्ट तैयारियों में जुटा हुआ है. वैसे ऑस्ट्रेलिया में कुछ भारतीय खिलाड़ी परेशान भी हैं. उनके परेशान होने की वजह भी बेहद अजीब है. बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने इसका जिक्र किया. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलिया में चल-चलकर परेशान ही हो गए हैं.
‘ऑस्ट्रेलिया में बहुत चला पड़ता है’
बीसीसीआई के वीडियो में यशस्वी जायसवाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा चलना पड़ता है. उन्होंने आकाशदीप से पूछा कि वो अबतक कितने स्टेप्स चल चुके हैं तो इस पर ये तेज गेंदबाज कहता है कि उन्हें स्टेप्स तो नहीं पता लेकिन वो कम से कम 3 किमी.चल चुके होंगे. बता दें भारत में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को चलने का ज्यादा मौका नहीं मिलता क्योंकि यहां चारों ओर फैंस उन्हें घेर लेते हैं. लेकिन पर्थ में ऐसा नहीं है.यहां खिलाड़ी अपनी मर्जी से घूम सकते हैं. वो शॉपिंग करने भी निकलते हैं.
इस प्लेयर ने4000 डॉलर खर्च किए
बीसीसीआई के इसी वीडियो में सरफराज ने सवाल किया कि अबतक खिलाड़ी कितना ट्रैवल एलाउंस खर्च कर चुके हैं. तो इसपर अभिमन्यु ईश्वरन ने बताया कि वो 20-25 दिन से ऑस्ट्रेलिया में हैं और वो अबतक 4 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानि तकरीबन 2 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं.
हर्षित राणा का खुला राज
बीसीसीआई के इसी वीडियो में सरफराज से पूछा गया कि वो किसके साथ घूमना चाहेंगे तो इसपर उन्होंने कहा कि वो हर्षित के साथ बाहर जाना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि उनका फोन होटल में ही रख दिया जाए क्योंकि वो हर समय फोन ही चलाता रहता है. बीसीसीआई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.