रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार झेली। एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मैच में कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को तगड़ा झटका लगा है। इस बीच रविचंद्रन अश्विन को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला…
एडिलेड टेस्ट के बाद रोहित शर्मा को लगा झटका
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला गया। इसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में संघर्ष करना पड़ा। वहीं, अब इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को तगड़ा तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, बुधवार को आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें काफी उलटफेर देखने को मिले हैं। जो रूट की बादशाहत खत्म हो गई है, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा को टॉप-20 से बाहर होना पड़ा है।
रविचंद्रन अश्विन के हुआ नुकसान
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को छह और रोहित शर्मा को पांच पायदान का नुकसान हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी क्रमशः 20वें और 31वें स्थान पर आ गए हैं। इनके अलावा ऋषभ पंत को भी अपनी जगह छोड़नी पड़ी है। पिछले हफ्ते तक वह छठे नंबर पर मौजूद थे। लेकिन अब उन्हें नौवें पायदान पर आना पड़ा है। नई टेस्ट रैंकिंग में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए भी अच्छी खबर नहीं है। गेंदबाजों की रैंकिंग में वह एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। उन्होंने पांचवें नंबर पर कब्जा कर लिया है।
मार्नस लाबुशेन-ट्रेविस हेड को लेकर बड़ा अपडेट
एडिलेड टेस्ट मैच के दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किस्मत चमक गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा था, जिसके बाद उनकी रेटिंग में काफी सुधार हो गया है। बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रेविस हेड छह पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि मार्नस लाबुशेन को तीन स्थान का फायदा हुआ। इस समय वह 13वें स्थान पर मौजूद हैं।