रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में लोगों के बीच अपने बयान को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं, अब इसी तरह के एक केस में एल्विश यादव की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को लेकर काफी मजाक बनाया था. इस पॉडकास्ट में उनके साथ रजत दलाल भी शामिल थे. साथ ही उन्होंने चुम के नॉर्थ ईस्ट से होने को भी लेकर रेसिस्ट कमेंट किया है.
एल्विश यादव को नेशनल कमीशन ऑफ वुमेन की तरफ से अब इस मामले को लेकर समन भेजा गया है, जिसमें उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, एल्विश ने चुम के नाम का और उनकी फिल्मों का भी मजाक उड़ाया था. यूट्यूबर ने कहा कि उसके तो नाम में ही अश्लीलता है, देखो उसका नाम चुम है और उसने क्या काम किया है. इस पर जवाब देते हुए रजत दलाल ने ‘गंगुबाई’ का नाम लिया. इस मामले में चुम ने भी अपनी आवाज उठाई. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दोनों को काफी कुछ सुनाया था. उन्होंने कहा कि दोनों ने केवल उनके नाम का ही नहीं बल्कि फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का भी अपमान किया है.
शो से डिलीट कर दी गई लाइन
आगे चुम ने कहा कि हम सभी को ह्यूमर और नफरत के बीच एक लाइन बना लेनी चाहिए. अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ‘गंगुबाई’ में काफी मेहनत की थी. हालांकि, बाद में विवादित लाइन वाली क्लिप शो से एडिट कर दी गई. हालांकि, इस मामले में जब रजत दलाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ये पॉडकास्ट स्क्रिप्टेड था, उन्होंने कुछ भी खुद से नहीं कहा है. एल्विश ने पूरे शो में इस मामले पर ज्यादा बात की है.
एल्विश ने अपने शो में करणवीर मेहरा की भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुम किसी को कैसे पसंद आ सकती है, उन्हें पक्का कोविड हुआ था. आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उसका टेस्ट ही खराब है. एल्विश की वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. इस पर एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा कि रेसिस्ट वर्ड को लेकर इतना कुछ हो रहा था, तो मैंने खोलकर देखी कि क्या मैंने रेसिस्ट पर टिप्पणी की है, मैंने केवल चुम को बोल रखा है. मुझे कोई नेगेटिविटी नहीं चाहिए, अगर किसी को मेरे बोलने से कुछ खराब लगा है, तो वो हिस्सा मैंने डिलीट कर दिया है.