गाजियाबाद से बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है जी हा गाजियाबाद के जिला महिला अस्पताल में प्रतिवर्ष पांच से छह हजार गर्भवतियों के प्रसव किए जाते हैं। इसके लिए लगभग सभी महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाती है। चार साल के आंकड़ों पर गौर करें तो अस्पताल में 68 एचआईवी महिलाओं के प्रसव कराए गए, जबकि 485 गर्भवतियों की स्क्रीनिंग में हेपेटाइटिस की पुष्टि हुई। जिसे हम आम भाषा में एचआईवी कहते है वही सभी महिलाओं का अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराया गया। नवजात में बीमारी का ट्रांसफ्यूजन न हो, इसके लिए प्रसव से पहले ही गर्भवती का इलाज शुरू किया गया और शिशु को स्तनपान से दूर रखा गया।
बता दें कि ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी और हेपेटाइटिस ऐसी बीमारी जो ट्रांसफ्यूजन से फैलती हैं। एचआईवी दूषित रक्त के संपर्क में आने, संक्रमित इंजेक्शन साझा करने से भी फैलता है। यह स्तनपान से मां से बच्चे में फैल सकता है।
क्या आप जानते ये संक्रमण फैलता कैसे
बता दे की टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं होता है बल्कि एक ही सुई का लगातार प्रयोग करना है। एक अस्पताल की एचआईवी काउंसलर का कहना है एचआईवी पॉजिटिव गर्भवतियों की काउंसलिंग के बाद हर साल चार से पांच मामले ऐसे सामने आए जिन्होंने सड़क के किनारे टैटू बनवाया था, जो एक ही निडिल से कई लोगों के टैटू बनाते हैं। अस्पताल की पैथोलॉजिस्ट डॉ. शैफाली अग्रवाल ने बताया कि टैटू मेकर को प्रत्येक टैटू के लिए अलग निडिल की उपयोग करना चाहिए। टैटू बनाने में 0.3 प्रतिशत संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। यदि सुई किसी संक्रमित के खून के संपर्क में आई है तो इससे दूसरे व्यक्ति में ट्रासफ्यूजन का खतरा बना रहता है।
टैटू बनवाते समय बरतें सावधानी
एमएमजी अस्पताल के सर्जन डॉ. महेंद्र सिंह का कहना है कि सबसे जरूरी चीज होती है कि जिस सुई से टैटू बनवा रहे हैं, वह स्टरलाइज्ड है या नहीं। क्योंकि अगर एक ही सुई से कई लोगों को टैटू बनाया गया है तो उससे किसी भी तरह का संक्रमण होने का खतरा रहता है।
– टैटू बनवाने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्याही की एक्सपायरी तिथि जरूर जांच लें।
– टैटू बनवाने से पहले खाली पेट न जाएं और न ही अल्कोहल पीएं।
– टेंपररी टैटू बनवाने से बचें, क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाली इंक सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं।
– टैटू बनवाने के बाद, इसे साफ कपड़े या टिशू से ढककर घर लें
– टैटू बनवाने के बाद, इसे धूप से बचाएं
– टैटू बनवाने के बाद, इसे धोने के लिए आर्टिस्ट के बताए गए लिक्विड या एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें
– टैटू बनवाने के बाद, इसे हल्के हाथों से सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगाएं
– टैटू बनवाने के बाद, इसे नोचने या खरोंचने से बचें