रियाल्टी शो बिग बॉस 18 के एक प्रोमो म दिखाया गया था की अविनाश घर से बेघर हो गए है लेकिन अब रिपोट्र्स के अनुसार अविनाश मिश्रा का एविक्शन नहीं हुआ है बताया जा रहा की उन्हें जेल जाना होगा और साथ में एक पावर भी मिलेगा | बिग बॉस का नया प्रोमो आने बाद ये क्लेयर हो गया की वो सेव है जहा बिग बॉस ने उन्हें जेल के अंदर रखा और राशन बाटने का पावर दिया | बिग बॉस के ट्वीट पर एक दर्शक ने कमेंट किया है की ये पावर क्यों ? उन्हें लग्जरी बजट टास्क दो ताकि वो इसे कमा सके | कृपया सीजन 17 रिपीट न करे | वही एक ने लिखा वो जेल के अंदर भी है तो पावर किस बात की |
वही आपको बता दे बीते एपिसोड में दो फीमेल की लड़ाई दिखाई गई थी | तो वही अब दो लड़को के बीच जमकर कर जंग हुई जी है हम बात कर रहे है
रजत दलाल और विवियन डीसेना की जो एक-दूजे से भिड़ते नजर आए। वीडियो में जहां विवियन डीसेना घरवालों को चुनौती देते दिखाई दिये तो वहीं रजत दलाल ने भी उनपर हाथ उठाने की धमकी दी। जहा बिग बॉस के घर में राशन व खाने को लेकर कंटेस्टेंट्स लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
वही बीग बॉस 18 के इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि विवियन डीसेना सबको चुनौती देते हुए कहते हैं, “खाने को तो मैं सबकुछ खा सकता हूं और मैं इतना भी बता दूं कि मैं गैस भी चला सकता हूं, कोई रोक नहीं पाएगा। किसी में इतना दम नहीं ” इसपर रजत दलाल ( ने जवाब दिया, “आपने कहा था कि गैस चलाकर दिखाऊंगा, कोई रोक सके तो रोक लेना। तो आप चलाकर दिखा देना, हाथ चलाकर मैं दिखा दूंगा। आप अगर अप शब्द देते हो तो मैं भी आपको एक वक्त का खाना रोककर दिखा दूंगा।” वही आपको बता दू की विवाद यही नहीं थमा विवियन डीसेना ने रजत दलाल की बातों के जवाब में कहा, “ठीक है रोककर दिखाना, एक वक्त का भी रोककर दिखाना फिर मैं क्या करता हु आप सोच भी नहीं सकते |
शो की पॉपुलैरिटी काफी समय से है और इसे टीवी इंडस्ट्री में भी कई एक्टर्स देखना पसंद करते हैं. शो में दिखाए गए टास्क और सिचुएशन देश के कई लोगों में एक बात करने का टॉपिक भी बन जाता है. अब शो की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उसे हर कोई देखना पसंद करता है.
ऐसे में बॉलीवुड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने बताया . सुधा चंद्रन एक्टिंग की दुनिया में काफी लंबे समय से काम कर रही हैं
और वो टीवी जगत में काफी रिस्पेक्टेड एक्ट्रेसेज में से एक भी हैं. उन्होंने बातचीत में सलमान खान के शो बिग बॉस के बारे में भी बात की और बताया कि कौन-कौन उनका फेवरेट.है उन्होंने कहा मैं ईशा सिंह को जानती हूं, उनके साथ मैंने बेकाबू सीरियल किया है तो मुझे वो अच्छी लग रही है. मुझे लॉयर गुणरतन काफी अच्छे लग रहे हैं उनके जो वन लाइनर्स .. हैं मुझे काफी पसंद आ रहे हैं.घर में वो काफी मनोरंजन भी करते दीखते है वही सुधा जी ने ये भी कहा की
विवियन को सबने कलर्स का फेवरेट कह कहकर बोलना शुरू कर दिया है लेकिन मेरा कहना है की सभी को मौका मिलना चाइये ताकि कोई कंटेस्टेंट ये न समझे की हमारी कोई अहमियत नहीं है
वही आपको बता दे की सुधा चंद्रा चाहत पांडेय की काफी तारीफ की है . उन्होंने कहा, ‘चाहत दंगल टीवी से आई है. उसने एक शो किया है जिसके लगभग 1000 . एपिसोड किय ये अपने आप में ही बड़ी बात है आज के समय में जहां सीरियल्स 200-300 एपिसोड्स में खत्म हो रहे हैं वहां 1000 एपिसोड्स तक ले जाना अपने आप में बड़ी बात है और मैं इसके लिए चाहत को क्रेडिट देना चाहूंगी