जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सैम कॉन्स्टस पर चीखते चिल्लाते हुए भड़के !

Share it now

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटस के बीच गेंद और बल्ले की जंग इस बार आपसी टकराव में बदल गई. सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे तब नॉन स्ट्राइक पर खड़े कॉन्स्टस बेवजह ही बुमराह की तरफ आने लगे. इसके बाद बुमराह भी सैम के पास गुस्से में चले गए. अंपायर ने बीच बचाव किया और मामला शांत कराया. लेकिन फिर कुछ देर बाद ऐसा हुआ कि बुमराह कॉन्स्टस पर चीखने लगे.

कॉन्स्टस पर चीखने लगे बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घटा जिसने सभी को हैरान कर दिया. ओवर बुमराह डाल रहे थे और स्ट्राइक पर खड़े ख्वाजा एक्शन में आने के लिए समय ले रहे थे. इस बात पर बुमराह थोड़े परेशान दिखें. लेकिन दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े सैम कॉन्स्टस अचानक से इस मामले में कूद पड़े. इसके बाद बुमराह गुस्से में सैम की तरफ आए. दोनों एक दूसरे को कुछ कहते हुए भी दिखें. जबकि कॉन्सटस का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था फिर भी वे बेवजह बीचे में आए तो बुमराह भी बिफर पड़े.

बुमराह और कॉन्सट्स को अंपायर ने तुरंत ही शांत करा लिया. इसके बाद बुमराह ने ख्वाजा को गेंद डाली जो डॉट रही. लेकिन अगली गेंद पर ख्वाजा आउट हो गए जो कि ओवर की और पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद भी थी. स्लिप में केएल राहुल ने ख्वाजा का कैच लपक लिया. इसके बाद बुमराह जोर से कॉन्स्टस पर चीखते चिल्लाते हुए नजर आए. अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी कॉन्स्टस के सामने जोरदार अंदाज में चीखते हुए विकेट का जश्न मनाया.

बुमराह ने बल्ले से भी मचाया धमाल
सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 3 ओवर के खेल में ख्वाजा का विकेट खोते हुए 9 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी. भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन ऋषभ पंत ने बनाए. रवींद्र जडेजा ने 26 रनों का योगदान दिया. जबकि बुमराह ने एक विकेट लेने के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए. बता दें कि बुमराह इस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *