मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू होगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है. टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया है. माना जा रहा है कि हर्षित राणा को मुंबई टेस्ट में डेब्यू कराया जा सकता है. क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की खबरें आ रही हैं. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. हर्षित राणा दिल्ली के तेज गेंदबाज हैं जो कि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. इस खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी टीम में जगह मिली है.
क्या है हर्षित राणा की खासियत ?
हर्षित राणा महज 22 साल के हैं और वो इतनी कम उम्र में टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं. हर्षित राणा की खासियत ये है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं. हर्षित राणा ने हाल ही में असम के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने के अलावा शानदार अर्धशतक भी लगाया. इस खासियत की वजह से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिला है.
क्या हर्षित राणा को टेस्ट मैच में मिलेगा मौका
अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में हर्षित राणा को मौका देगी? ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और अगर वो नहीं खेले तो हर्षित राणा एक विकल्प हो सकते हैं. हालांकि मोहम्मद सिराज भी वो मुकाबला खेल सकते हैं जिन्हें पुणे टेस्ट में आराम दिया गया था. वैसे अगर ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले हर्षित राणा को मौका दिया जाता है तो उनके लिए एक अच्छा अनुभव होगा.
हर्षित राणा का करियर
हर्षित राणा के घरेलू करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 36 विकेट हासिल किए हैं. वो एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा वो मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं. यही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हर्षित ने 41 की औसत से 410 रन भी बनाए हैं.