आज भारत समेत दुनिया के कई लोगों को ‘सबसे स्मार्ट AI’ देखने को मिल सकता है, जिसका दावा किसी और ने नहीं खुद दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk ने किया है जी हा दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क आज अपना लेटेस्ट एआई मॉडल ग्रोक 3 लॉन्च कर दिए जी हा. उन्होंने ऍक्स प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि यह “धरती का सबसे स्मार्ट और फास्ट एआई” होगा.इस नए एआई का मुकाबला चटगप्त और दीप सीक से होगा. अमेरिकी समयानुसार सोमवार रात 8 बजे और भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 9 से 9:30 बजे ग्रोक 3 का डेमो रिलीज किया गया है . इससे पहले मस्क ने ओपन एआई को खरीदने की पेशकश की थी, जिसे सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ठुकरा दिया. इसके बाद दोनों के बीच ऑनलाइन टकराव बढ़ गया. अब मस्क अपने खुद के एआई मॉडल से एआई इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में हैं.
OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं
आपको बता दे कि इसे पहले भी Tesla CEO Elon Musk भी OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. OpenAI की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. इसके बाद Elon Musk इस टीम से अलग हो गए और बाद में खुद का AI प्लेटफॉर्म तैयार करने का प्लान बनाया, जिसका नाम Grok है. इसे X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
DeepSeek और ChatGPT से होगा मुकाबला
बरहाल इस लॉन्च पर अब तरह तरह के बात हो रही है कि Grok 3 की लॉन्चिंग के बाद AI सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा. Grok 3 पॉपुलैरिटी के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगा. हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने कम कीमत वजह से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. DeepSeek R1 का मुकाबला ChatGPT के साथ था. अब इस रेस में Grok 3 भी शामिल होने जा रहा है.
आज से ही एक्सेस कर पाएंगे यूजर्स
तो अब यूजर्स सोच रहे होंगे कि इस स्मार्ट और सबसे तेजxAI का इस्तेमाल कब से कर सकते है तो हम आपको बता दे xAI आज से ही ग्रोक 3 को रोल आउट करना शुरू कर रही है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लस सब्सक्राइबर आज से इसे एक्सेस कर पाएंगे. इन यूजर्स को अपनी ऐप अपडेट करने के लिए कहा गया है. X का प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन लेकर नए यूजर्स भी इसका आनंद उठा पाएंगे. कंपनी ने इसके लिए ग्रोक.कॉम नाम से एक वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है. इसके लिए सुपरग्रोक सब्सक्रिप्शन को भी रोल आउट किया गया है.
ग्रोक 3 को ऐसे दी गई है ट्रेनिंग
आपको बता दे ग्रोक 3 को अमेरिका के मेम्फिस शहर के डेटा सेंटर में तैयार किया गया है. यहां करीब 2 लाख GPU है. मस्क ने बताया कि ग्रोक 3 पुराने मॉडल की तुलना में 10 गुना अधिक कंप्यूटिंग पावर का यूज करता है और इसे बड़े डेटा सेट के साथ ट्रेनिंग दी गई है, जिसमें कोर्ट केस के डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं. यह इमेज को एनालाइज कर सवालों के जवाब दे सकता है. अगले कुछ दिनों में इसमें ‘वॉइस मोड’ को भी शामिल कर दिया जाएगा. आने वाले दिनों में कंपनी ग्रोक 2 को ओपन-सोर्स करने की भी योजना बना रही है.
कई बेंचमार्क टेस्ट में दूसरे मॉडल्स को पछाड़ा
बरहाल एक रिपोटर्स के अनुसार xAI का दावा है कि ग्रोक 3 ने AIME और GPQA आदि बेंचमार्क टेस्ट में GPT-4o को पछाड़ दिया है. इन टेस्ट में किसी मॉडल की मैथ के सवालों और PhD लेवल की साइंस प्रॉब्लम को सुलझाने की क्षमताओं का पता लगाया जाता है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ग्रोक 3 की रीजनिंग ने कई बेंचमार्क पर OpenAI के o3-mini के टॉप वर्जन को भी हरा दिया था. इसे दिखाने के लिए मस्क ने इवेंट के दौरान कई चार्ज और ग्राफ्स भी दिखाए.
ग्रोक 3 में है कई मॉडल
तो वही आपको बता दे Grok 3 अकेला मॉडल नहीं है, जिसे कंपनी ने आज लॉन्च किया है. इसके साथ कई और मॉडल लॉन्च किए गए हैं, जिनकी अपनी-अपनी खासियत है. Grok 3 का एक छोटा वर्जन ग्रोक 3 मिनी भी उतारा गया है. यह तेजी से रिस्पॉन्स देता है, लेकिन इसके जवाब में सटीकता की कमी हो सकती है. xAI ने ग्रोक 3 रीजनिंग और ग्रोक 3 मिनी रीजनिंग मॉडल भी उतारे हैं, जो जवाब देने से पहले रीजनिंग लगाते हुए प्रॉब्लम के बारे में सोचेंगे. इसके अलावा कंपनी ने डीपसर्च नाम से एक AI एजेंट भी लॉन्च किया है