सलमान खान के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 18’ ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच मचा घमासान अब लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ‘बिग बॉस 18’ में इस सप्ताह 6 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। लेकिन शो में एक टास्क होगा, जिसके तहत एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया जा सकता है। इस टास्क का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। हैरत की बात तो यह है कि टास्क में फेयर संचालक बनने के चक्कर में अविनाश मिश्रा ने विवियन डीसेना को फिर से धोखा दे दिया। इस बात के लिए अब अविनाश मिश्रा बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं
।वही अपनी इस बात के लिए ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने अविनाश मिश्रा को लेकर लिखा, “दुश्मन मिले हजार, दोस्त न मिले अविनाश। विवियन डीसेना ने दिल से अपनी दोस्ती निभाई और दिखाई भी, लेकिन अविनाश ने विवियन को दोबारा न बचाकर अपना असली चेहरा दिखा दिया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अविनाश को कुछ ज्यादा ही अच्छा बनना है। अब विवियन से इसकी असुरक्षा साफ दिख रही है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “मुझे विवियन पसंद नहीं है, लेकिन मुझे बंदे के लिये बुरा लग रहा है। अविनाश बहुत ही एहसानफरामोश बंदा है। रजत और विवियन की वजह से टाइम गॉड का कंटेंडर बना, फिर टाइम गॉड।”
टास्क के दौरान चोटिल हुए करण वीर महरा जी हा आपको बता दे की सभी घरवाले लिविंग एरिया में बैठे होते है तभी बिग बॉस एक एलान करते है और कहते है !कि आज मैं नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को खतरे से बचने का मौका देता हूं। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि सभी घरवाले टास्क करते हैं और करण को चोट लग जाती है। उनकी आंख के नीचे चोट लग जाती है और खून भी आता है।
खैरात में टाइम गॉड नहीं चाइये जी है अविनाश को बनना टाइम गॉड दरसल ‘टाइम गॉड’ के टास्क के आखिरी राउंड में रजत दलाल ने चुम दरांग को धक्का देते हुए उनका पानी गिरा दिया और अविनाश मिश्रा ‘टाइम गॉड’ बन गए. रजत की इस हरकत से अविनाश बहुत ज्यादा गुस्सा हुए, उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह से खैरात में नहीं जीतना था. इससे अच्छा तो मैं ये टास्क हार जाता. रजत तुमने ये सही नहीं किया. ये एक मजेदार टास्क था. इसे ऐसे तुरंत खत्म नहीं करना था.