बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान की जगह फराह खान पहुंचीं। इस दौरान फराह ने घरवालों के असली चेहरे भी रिवील किए और साथ ही साथ ये भी बता दिया कि कैसे घरवाले अपने गेम पर ध्यान देने की जगह सिर्फ और सिर्फ करणवीर मेहरा को लेकर बातें कर रहे हैं। इस दौरान फराह ने घरवालों के साथ एक गेम भी खेला। फराह ने घरवालों को उन नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसी एक को वोट करने को कहा, जिन्हें लेकर उन्हें लगता है कि उनकी जगह घर में नहीं बल्कि घर से बाहर है। इनमें ज्यादातर घरवालों ने कशिश कपूर और चुम दरांग का नाम लिया। लेकिन, जैसे ही टास्क खत्म हुआ फराह खान ने बताया कि ये नो-एलिमिनेशन वीक है।इसके बाद अविनाश मिश्रा, बिग बॉस के इस फैसले पर नाराजगी जताते हैं। अविनाश का कहना था कि जब करणवीर मेहरा के ग्रुप से लोग नॉमिनेट होते हैं तो एलिमिनेशन कैंसिल हो जाता है
दोस्त दोस्त न रहा अविनाश का विवियन को नॉमिनेट करना उनके फैंस के लिए काफी हैरानी भरा है। प्रोमो में सभी घरवालों को नॉमिनेशन टास्क के दौरान ‘किल मी’ लिखा हुआ एक कपड़ा पहने देखा जा सकता है। प्रोमो में पहले चाहत पांडे, ईशा सिंह को नॉमिनेट करती हैं। वहीं दिग्विजय, विवियन को नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बारी आती है अविनाश की और वह पहली बार विवियन का नाम लेते हैं। ये सुनते ही करणवीर सीटी बजाने लगते हैं।इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में विवियन को नॉमिनेट करने के लिए अविनाश ने जो वजह दी है, उसे विवियन के फैंस समझ नहीं पा रहे हैं। कई ने प्रोमो वीडियो देखने के बाद हैरानी जाहिर की और कुछ ने तो अविनाश को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।
वही आपको बता दे की अभिनेत्री ईशा सिंह बिग बॉस के घर में खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं, कभी अविनाश मिश्रा संग उनकी नजदीकियों की चर्चा होती है, तो कभी वे अपने दोस्तों से बाकी घरवालों की चुगली करते दिखाई देती हैं, इस वजह से बहुत से दर्शक उन्हें चुगली आंटी कहकर बुलाते हैं। बता दें कि इस वीकेंड के वॉर पर फराह खान ने ईशा सिंह की जमकर क्लास लगाई थी, उन्होंने कहा कि वे करणवीर मेहरा से इतनी ओबेस्ड क्यों हैं। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड की चर्चा होने लग गई है, जी हां! सोशल मीडिया पर यूजर्स ईशा सिंह का नाम एक जाने माने अभिनेता संग जोड़ रहें हैं, आइए बताते हैं कि वो अभिनेता हैं कौन।बता दें कि अभिनेत्री ईशा सिंह का नाम अभिनेता शालीन भनोट संग जोड़ा जा रहा है। दरअसल ईशा सिंह शालीन भनोट संग बेकाबू सीरियल में नजर आईं थीं।ईशा सिंह का नाम शालीन भनोट संग इस वजह से जुड़ रहा है क्योंकि ईशा सिंह बिग बॉस के घर में शालीन भनोट के कुछ डायलॉग बोलते नजर आईं थीं
वही आपको ये भी बता दे की अब यदि आपको ये बताएं कि शालीन भनोट ने ईशा सिंह के लिए क्या पोस्ट किया था तो दरअसल शालीन भनोट ने ईशा सिंह का पोस्टर शेयर किया था, इसके साथ उन्होंने लिख था – वाह कोई तो मध्यप्रदेश को प्राउड फील करवा रहा है। शालीन के इस पोस्ट के बाद से ईशा और शालीन की डेटिंग की अफवाहों ने और जोर पकड़ लिया है।