पटना में BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई छात्र हुए घायल !

Share it now

पटना: बिहार में 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय (BPSC) के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की. प्रदर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में छात्र आज यहां पहुंचे और BPSC दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने लगे. बिहार की डीएसपी अनु कुमारी ने कहा, “प्रदर्शन अवैध है क्योंकि उनके पास इसकी कोई अनुमति नहीं है. हम पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के नाम मांग रहे हैं जो मांगों को आगे रखेंगे.”

क्या है छात्रों की मांग
बताया जा रहा है कि नॉर्मलाइजेशन विधि से बीपीएससी एकीकृत 70वीं का परिणाम जारी करने का विरोध करने आए छात्रों पर अचानक पुलिस लाठी भांजने लगी। इसके बाद कई छात्रों के सिर पर भी चोट आई।
वहीं आयोग के सचिव सत्य प्रकाश ने कहा कि आयोग नॉर्मलजेशन विधि से रिजल्ट जारी नहीं करेगा इसकी जानकारी पूर्व में ही सार्वजनिक किया जा चुका है। कुछ लोग आयोग की छवि खराब करने के लिए अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं।

परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट बनाए गए: आयोग
आयोग ने स्पष्ट किया है कि 13 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट बनाए गए हैं। इनमें किसी एक सेट से सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी। किस सेट से परीक्षा होगी। इसका निर्णय परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले किया जाएगा। प्रश्नपत्र का बॉक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कक्ष में खुलेगा। प्रश्नपत्र के बॉक्स को चिपकाने वाला कलर सीट से कई स्तर पर सील किया जाएगा। बॉक्स के चारों ओर कलर सीट लपेटा जाएगा। लॉक भी कई स्तर से सील होंगे। छेड़छाड़ की स्थिति में इसे पूर्व की तरह नहीं किया जा सकेगा। इसके गवाह अभ्यर्थी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *