गौतम गंभीर के कोचिंग संभालने से पहले यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के कंधों पर थी। द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले, जिनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल जैसे होनहार खिलाड़ी शामिल हैं। एक तरफ जहां द्रविड़ के कार्यकाल में भारत को कई बढ़िया खिलाड़ी मिले, वहीं उनके कार्यकाल में एक होनहार खिलाड़ी भी खो गया। अब हकीकत यह है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल है और मौजूदा हालात के बाद यह नामुमकिन भी लग रहा है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
राहुल द्रविड़ की वजह से इस खिलाड़ी की बढ़ी मुश्किल
मालूम हो कि पिछले साल भारत की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, जहां टीम इंडिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने अफ्रीका को हराया था। इसके साथ ही यह सीरीज ईशान किशन की वजह से भी चर्चा में आई थी।
उनका नाम उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि सीरीज के बीच में अचानक ब्रेक लेने की वजह से चर्चा में आया था। बाद में पता चला कि किशन सीरीज के बीच में ब्रेक इसलिए ले रहे हैं क्योंकि उन्हें मौका नहीं मिलने की वजह से मानसिक थकान हो गई थी।
ईशान किशन की वापसी मुश्किल
इसके बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से ईशान किशन को टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। इस दौरान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपरों को आजमाया, उनमें से एक थे ध्रुव जुरेल। एक तरफ किशन को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से बाहर कर दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच से ही सबको प्रभावित कर दिया। महज कुछ ही मैचों में जुरेल भारत के दूसरे पसंद के विकेटकीपर बन गए। वहीं किशन चयनकर्ताओं की नजरों से पूरी तरह गायब हो गए।
ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
हाल ही में ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत की ए टीम में ईशान किशन की जगह मौका दिया गया, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और कैरेक्टर एक्टर का भरोसा जीता। जुरेल ने पहली पारी में 80 रन बनाए। तभी भारत की पारी लड़खड़ा गई। दूसरी पारी में भी वह ऐसा खेल दिखा रहे हैं जिससे साफ है कि भारत की टीम में जुरेल की वजह से किशन के दरवाजे बंद होने वाले हैं।