कलर्स टीवी का शो बिग बॉस 18 शुक्रवार के एपिसोड की इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। इस शो में अब कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी काफी तगड़ा होता जा रहा है। ऐसे में जीत को लेकर घरवालों के बीच काफीकुछ देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट गाली- गलौज के बाद अब मारपीट पर भी उतर आए हैं। यही नहीं, जब कुछ फीमेल कंटेस्टेंट जीत नहीं पा रही हैं तो वो अपना फीमेल कार्ड का यूज कर रही हैं। जी हा हाल ही में एलिस कौशिक ने टास्क के दौरान रजत दलाद संग ऐसा ही किया। ऐसे में अब इस पर एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है
रजत के सपोर्ट में आए एल्विश
बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्वेिश यादव ने एक वीडियो टेली चक्कर के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एल्विश पहले अपने मोबाइल पर एलिश और रजत दलाल का क्लिप दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वही क्लिप है, जिसमें एलिश कहती हैं कि मैं लड़की हूं कुछ भी कर सकती हूं। इसके बाद एल्विश कहते हैं, ‘बदनाम करने में किसी को भी बदनाम करना बहुत आसान है। आप किसी को कुछ भी कह सकते हो, कुछ लोग आपको सपोर्ट भी करेंगे, तो दूसरी आपको ट्रोल करेंगे कि ये सही नहीं था। लेकिन यहां पर बात ये है कि आप अपने मन में अपनी अंतरात्मा में सही रहने चाहिए कि आप क्या कर रहे हो सही कर रहे हो। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए दूसरों की इमेज खराब करने में लग जाते हैं।
बिग बॉस घर में एकता कपूर ने लिया ऑडिशन
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में एकता कपूर ने एंट्री ली और कहा कि वो जब भी शो में आती है, वो अपने मोस्ट पॉपुलर टेलीविजन शो के लिए कास्टिंग चुनती हैं। आपको बता दे की बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स को समझाने के बाद एकत कपूर फिर से नागिन के टॉपिक पर लौट आती हैं और फिर वो कहती हैं, ‘मुझे नागिन से बस एक शख्स का नाम याद आता है। सारा अरफीन खान। फेसवाइस, मैं तुम्हें इस भूमिका के लिए चुनूंगी।’ एकता कपूर की इस बात को सुनकर 38 साल की एक्ट्रेस सारा कुछ नहीं कहती हैं, सिर्फ अपना सिर हिला देती हैं। इसके बाद एकता सारे घरवालों से पूछती हैं कि क्या घर के अंदर लड़ाई-झगड़ा सारा का सिर्फ एक नाटक है। फिल्म मेकर की बात पर सब लोग हामी भरते हैं।