विलेन के रोल में दिखंगे आयुष्मान खुराना जल्द आएगी ये बड़ी फिल्म !

Share it now

आयुष्मान खुराना इंडियन सिनेमा के एक बेहतरीन स्टार हैं. उनको ज्यादातर सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों के लिए जाना जाता है. अभिनेता अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल देते हैं. आयुष्मान ड्रीम गर्ल 2 के बाद लंबे समय से कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं. हालांकि अब खबर आ रही है कि आयुष्मान खुराना को यशराज फिल्म्स और पोषम पा पिक्चर्स के पार्टनरशिप वाली एक फिल्म के लिए साइन किया गया है. ऐसे में लगता है कि आयुष्मान का सपना पूरा हो गया है.

दरअसल कुछ दिनों पहले आयुष्मान ने कहा था कि वो यशराज फिल्म के साथ काम करना चाहते हैं. दरअसल कुछ वक्त पहले यशराज फिल्म्स ने पोषम पा के साथ हैरान कर देने वाले कंटेंट को थिएटर तक लाने के लिए एक पार्टनरशिप घोषणा की थी. इस पार्टनरशिप के साथ आयुष्मान की ये पहली फिल्म होने वाली है.

खबर है कि वाईआरएफ फिल्म्स और पोषम पा पिक्चर्स के साथ आयुष्मान खुराना को जिस फिल्म के लिए साइन किया गया है वो अभी प्री-प्रोडक्शन के स्टेज में है. इस थ्रिलर फिल्म को समीर सक्सेना निर्देशित करने जा रहे हैं. समीर ने इससे पहले मामला लीगल है और काला पानी जैसी सीरीज बनाई है. हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं हो पाया है.

आयुष्मान खुराना की इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी. प्रोजेक्ट से जुड़े सोर्स का कहना है कि अभी ऐसे प्रोजेक्ट के लिए आयुष्मान खुराना से बेहतर ऑप्शन नहीं हैं. आयुष्मान अपनी ऐसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जो कि शुरू से दर्शकों को बांधे रखती है. क्योंकि आयुष्मान खुराना पहली भी इस जॉनरा की सफल फिल्में दे चुके हैं. ऐसे में जब सिनेमा में कंटेट का स्तर बढ़ रहा है तो निर्माता भी चाहते हैं कि वो दर्शकों को कुछ अच्छा परोसें.

खबर आ रही है की आयुष्मान खुराना के फिल्मों की बात करें तो आयुष्मान इन दिनों फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में बिजी हैं. मैडॉक प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म को आदित्य सरपोतदार निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. खबर है फिल्म 2025 में दिवाली तक रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *