झारखंड विधासभा चुनाव में वोटिंग से पहले सांसद पप्पू यादव यादव जनता के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि इस बार के चुनाव में आप जेएमएम को वोट दीजिएगा. वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने कहा कि हां हम तो वोट देंगे, लेकिन भीड़ में से एक महिला ने पप्पू यादव के पूछने पहले धीरे से नहीं कहा. उसके बाद उनके दोबारा पूछने पर उसने जोर से कहा नहीं देंगे जेएमएम को वोट. पप्पू यादव ने फिर से सवाल पूछा कि बेटा ऐसा क्यों? महिला ने कहा कि हम बीजेपी को वोट देंगे.
जेएमएम ने पिछले 5 सालों में कुछ भी नहीं किया है. इसके जवाब में पप्पू यादव बोले कि पिछले 20 सालों में बीजेपी ने क्या किया है? महिला ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 20 सालों में बहुत सारा काम किया है. पीछे एक बार मुड़कर रोड को देखिए ना. पप्पू यादव ने महिला से कहा कि बेटा हम तो आप सभी का आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं. मौके पर मौजूद सभी लोग महिला के मना करने के अंदाज और पप्पू यादव की बातें सुनकर हंसने लगे.
सांसद पप्पू यादव गांडेय सीट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के लिए जनता से आग्रह करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आप लोग हमें आशीर्वाद देंगे न. उन्होंने कहा कि बिहार से चलकर हम अपनी मां के पास आए हैं. हम अपने खून से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं.
उन्होंने लोगों से सवाल पूछा कि आप सभी हमें आशीर्वाद देंगे ना? इसी बीच उन्होंने एक महिला से पूछा कि बेटी आप हमें आशीर्वाद देंगी ना? जोर से बोलिए. महिला ने दोबारा पूछने पर उन्हें साफ मना कर दिया. अब पप्पू यादव का ये वीडियो सोशळ मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करके चुटकी ले रहे हैं.