सदन के बाहर BJP सांसदों ने प्रियंका को घेरा,अकेली प्रियंका पड़ गई सब पर भारी फिर जो हुआ !

Share it now

नज़ारा संसद के बाहर का जहां बीजेपी की महिला सांसदों ने बाहर निकली प्रियंका को चारों तरफ से घेर लिया और पहले से तय सियासी चक्रव्यूह में फांसने के लिए बीजेपी की महिला सांसदों ने जय श्रीराम बोलना शुरू कर दिया लेकिन मोदी टीम की ये महिला सांसद शायद ये भूल गई थी कि सियासत जिसको विरासत में मिली हो उसको दांव देने का हुनर सीखने के लिए उन्हें संघ की और क्लासेस लेनी पड़ेगी महिला सांसदों के जय श्रीराम के नारे पर प्रियंका ने जो कहा पहले जरा आपको सुना देते है….

सुना आपने जय श्री राम पर प्रियंका का जय सिया राम….जय सियाराम राम सुनते ही बीजेपी की महिला सांसदों के मुंह पर ताला लग गया सभी एक दूसरे की तरफ देखने लगी क्योकि उनको अंदाज़ा भी नही था कि मोदी शाह की जिस पाठशाला में उन्होंने शिक्षा ली है वो पाठशाला जिस यूनिवर्सिटी का अंग है प्रियंका उसकी कुलपति निकलेगी….यही नही प्रियंका ने महिला सांसदों को ये भी समझाया कि हम महिलाएं है इश्लिये सीताजी को बिल्कुल भी मत भूलिए और जय सियाराम कहना शुरू कर दीजिए…..आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास कुछ ऐसा ही हाल लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने अपना मुंह लेकर खड़ी रही और प्रियंका गांधी आगे बढ़ गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *