अचानक क्यों होने लगी फडणवीस के सीएम बनने की चर्चा, क्या शिंदे के हाथ से जाएगी सीएम पद की कुर्सी

Share it now

अभी कुछ दिनों पहले तक ऐसा लग रहा था कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में बिहार वाले प्रयोग पर ही चलने का इरादा कर लिया है. यानि कि अधिक विधानसभा सीट जीतने के बावजूद सहयोगी पार्टी के नेता को प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी देना. बिहार और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने कम से कम अपने सहयोगी पार्टी को अपना बड़ा भाई बनाने में कोई संकोच नहीं किया. महाराष्ट्र में पहले ऐसा समझा जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में शायद अधिक सीट आने पर बीजेपी फिर से महाराष्ट्र का दायित्व पूर्व सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को सौंप देगी. पर पिछले दिनों एक पीसी में प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह कबूल किया कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ही होंगे. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह मानकर लोग चल रहे थे कि हो सकता है कि एकनाथ शिंदे प्रदेश के अगले नीतीश कुमार बन जाएं. पर अचानक एक बार फिरसे देवेंद्र फडणवीस के नाम का घोड़ा महाराष्ट्र में दौड़ने लगा है. शीर्ष भाजपा नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा यह कहा जाने लगा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का नाम उपयुक्त है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यदि राज्य में महायुति को बहुमत मिलता है तो भाजपा बड़े भाई की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक है ताकि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्य के शीर्ष पद पर वापसी सुनिश्चित कराई जा सके.

1- कैसे आया चर्चा में फडणवीस का नाम

रविवार को मुंबई में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा वर्तमान में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं, लेकिन चुनाव के बाद महायुति के सभी तीन घटक भाजपा, शिवसेना और एनसीपी मिल बैठकर अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि यह पहली बार नहीं था जब शाह ने सीएम के मुद्दे पर बात की हो. पिछले हफ्ते सांगली में एक रैली में उन्होंने दावा किया था कि जनता महायुति और फडणवीस की वापसी देखना चाहती है. लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है, इसलिए ही इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू में राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले बताते हैं कि इस समय हमारे एजेंडे में मुख्यमंत्री पद नहीं है. भले ही भाजपा संकेत दे रही है पर शिवसेना ने स्पष्ट कर दिया है कि महायुति की वापसी होने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ही बने रहेंगे. शिवसेना के एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने कहा, “हमारे लिए, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री रहेंगे.

हालांकि, शिवसेना और एनसीपी के सूत्रों का मानना है कि गठबंधन की राजनीति में कई कारक मुख्यमंत्री के चेहरे को निर्धारित करते हैं, खासकर जब कोई भी पार्टी अकेले बहुमत नहीं पाती है. इसलिए अभी इस चर्चा में जाने का कोई मतलब नहीं है. वैसे भी महाराष्ट्र की राजनीति पिछले 5 सालों में जैसे बदल रही है उसके हिसाब से कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. 2- फडणवीस को मिल रहे समर्थन के 2 कारण सीएम पद के लिए फडणवीस को मिल रहे समर्थन के दो कारण गिनाएं जा रहे हैं. जैसा कि 2014 से 2019 के बीच जब फडणवीस राज्य के शीर्ष पर थे, महाराष्ट्र ने राज्य के कल्याण के लिए साहसिक प्रशासनिक कदम उठाए. पार्टी और आरएसएस में बहुत से लोग मानते हैं कि उन्हें 2022 में एनडीए में शिवसेना को समायोजित करने के लिए मुख्यमंत्री का पद त्यागना पड़ा था और अगर भाजपा अपनी ताकत के बलबूते सत्ता में लौटती है, तो ऐसा फिर नहीं होना चाहिए. 2019 विधानसभा चुनावों से पहले, जब भाजपा अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में थी, उसने फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया. उनके राज्यव्यापी जनादेश यात्रा के बाद भाजपा ने 105 सीटे जीत लीं. इसके साथ ही बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि अविभाजित शिवसेना 56 सीटों पर सिमट गई. बाद में उद्धव ठाकरे ने अविभाजित एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस गठबंधन के विद्रोह के सूत्रधार के रूप में फडणवीस को देखा गया था. फडणवीस ने शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की पेशकश की और कहा कि वे सरकार में शामिल नहीं होंगे.बाद में उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल होने के लिए पार्टी ने मना लिया. इन दो कारणों के चलते पार्टी में लोग चाहते हैं कि उन्हें फिर से वो सम्मान दिलाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *