फिल्म आशिकी के तीसरे पार्ट को लेकर लंबे वक्त से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. करीब दो साल पहले इस फिल्म का ऐलान किया गया था और बताया गया था कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी. उस वक्त निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग बसु के कंधे पर थी. एक्टर्स के तौर पर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के नाम सामने आए थे. मगर अब पता चला है कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है.
एक रिपोर्ट में बताया है कि तृप्ति डिमरी अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. यही नहीं अनुराग बसु भी अब नए नाम से नई लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं, जिसका आशिकी की फ्रेंचाइजी से कोई लेना देना ही नहीं है. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है कि तृप्ति इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं, लेकिन अब ये नहीं बन रही है. आशिकी 3 के टाइटल को लेकर विवाद हो गया है. इसलिए फिल्म अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दी गई है.
ऐलान के बाद से आ रहीं अड़चने
आशिकी 3 के ऐलान के बाद से इसके सामने कई तरह की अड़चने आ चुकी हैं. सबसे पहले मुकेश भट्ट और भूषण कुमार के बीच फिल्म को प्रोड्यूस करने को लेकर चर्चा हुई. हालांकि बात नहीं बन पाई. मार्च 2024 में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने ऐलान किया था कि वो कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु के इस प्रोजेक्ट को अकेले ही प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म का नाम बदल दिया गया है. हालांकि मिड डे ने नवबंर की अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कार्तिक आर्यन इस बात पर अड़े हैं कि वो आशिकी बैनर वाली फिल्म में ही काम करना चाहते हैं.
दूसरे प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे कार्तिक-अनुराग
हालांकि अब बताया गया है कि कार्तिक आर्यन और अनुराग बसु अब किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसे भी भूषण कुमार ही प्रोड्यूस कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों एक साथ काम करने के लिए बेताब थे और उन्हें एक लव स्टोरी के तौर पर शानदार मौका मिला है. बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत में या फरवरी के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी. फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है.