इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टी 20 खेलेगा यह खिलाड़ी, ले रहा टी 20 से सन्यास !

Share it now

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह टी20 सीरीज एक भारतीय खिलाड़ी के लिए आखिरी भी हो सकती है। क्योंकि वह टी20 से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। अब कौन है यह खिलाड़ी जो संन्यास ले सकता है।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी20 सीरीज में 14 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वह करीब 26 महीने बाद टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। मालूम हो कि उन्होंने आखिरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। उसके बाद उन्हें इस फॉर्मेट में नहीं चुना गया। यह सीरीज शमी के करियर की आखिरी टी20 सीरीज हो सकती है। वह इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं।

आपको बता दे की मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ मैच से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं। क्योंकि सबसे पहले तो बढ़ती उम्र के कारण उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल है। फिलहाल शमी 34 साल के हैं। ऐसे में आगामी समय में उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल है। दूसरी बात युवा खिलाड़ियों के कारण वह टी20 फॉर्मेट छोड़ सकते हैं। क्योंकि टी20 में उनकी जगह नहीं बनती दिख रही है। अगर सभी खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं तो भारतीय टीम के लिए शमी के लिए जगह बनाना मुश्किल है।

मालूम हो कि शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपलब्ध नहीं थे। उस समय भी भारत को उनकी कमी नहीं खल रही थी। क्योंकि टी20 के लिए गेंदबाजी में पहली पसंद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और सिराज थे। इसी वजह से शमी टी20 को अलविदा कह सकते हैं। शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 23 मैचों में 8 की इकॉनमी से कुल 24 विकेट लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *