नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ठंडी के मौसम ने भी दस्तक दे दिया है. लेकिन ठंडी की शुरुआत होते ही लोगों को सबसे ज्यादा अपने स्कीन की चिंता हो जाती है, क्योंकि ऐसे मौसम में त्वचा का फटना आम हो जाता है. बता दें कि ऐसे समय में अगर आप कॉस्मेटिक प्रोडक्स का यूज कर रहे है तो ये ना सिर्फ आपकी त्वचा के लिए बल्कि हेल्थ पर भी गहरा प्रभाव डालता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे फॉलो करने के बाद आपकी त्वचा बिल्कुल चमदकार दिखेगी और ठंडी के मौसम में फटेगी भी नहीं.
नारियल का तेल
नारियल का तेल आपकी त्वचा पर प्राकृतिक मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है. यह आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाता है और साथ कोलेजन को बूस्ट करता है, जिससे त्वचा में कसाव आता है. आप नारियल के तेल को डायरेक्ट भी त्वचा में लगा सकती हैं या फिर आप इसमें गुलाब जल या फिर शहद आदि मिक्स करके भी चेहरे पर लगा सकती हैं.
घी
घी में त्वचा को न केवल रूखेपन से बचाने का गुण होता है बल्कि यह त्वचा को मुलायम भी बनाता है. आप रसोई में रखे घी का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ लगाने के लिए भी कर सकती हैं. आप थोड़ी सी मात्रा में घी को हाथों में लें और पूरे चेहरे की उससे हल्की मसाज कर लें। इससे आपके चेहरे की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है.
गुलाब जल
गुलाब जल भी एक तरह का प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है। त्वचा के लिए गुलाब जल के लाभ अनेक हैं, मगर सबसे ज्यादा फायदेमंद यह रूखी और बेजान त्वचा वालों के लिए होता है. आप इससे चेहरे को न केवल क्लीन कर सकती हैं बल्कि इससे फेशियल टोनिंग भी की जा सकती है. ऐसा करने से आपकी त्वचा साफ हो जाती है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है.
कच्चा दूध
कच्चे दूध में फैट और प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है. ड्राई स्किन वालों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. आप केवल कच्चे दूध में कॉटन बॉल को डिप करके उससे चेहरे को क्लीन करें. आप कच्चे दूध से चेहरे की मसाज भी कर सकती हैं। इसमें लैक्टिक एसिड भी होता है, जो त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करता है.