इस मजबूत खिलाड़ी का सफर हुआ ख़त्म, वापस आए सलमान और संभाली बिग बॉस की बागडोर !

Share it now

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बिग बॉस 18 तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस शो में अब कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला भी काफी तगड़ा होता जा रहा है। बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार बेहद खास होने वाला है। शो पर एक नहीं बल्कि कई मेहमान अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे तो दूसरी तरफ सलमान खान के गुस्से का शिकार इस बार घर के कई कंटेस्टेंट होने वाले हैं। लेकिन सबसे ज्यादा सतमान ने दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई। शो के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान कहते हैं, ‘अविनाश और दिग्विजय जींस को फाड़ो।’ इस पर दिग्विजय कहते हैं कि नहीं फट रही है जींसा सर। ये सुनते ही सलमान कहते हैं कि नहीं फट रही है। एक जीस आपसे फट नहीं रही है और आदमी फाड़ने की बात कर रहे हैं बीच से, दिग्विजय कितने आदमी आपने बाहर फाड़े है।

वही आपको बता दे की बिग बॉस 18′ में 15 नवंबर के एपिसोड में जहां रवि किशन अपना स्पेशल सेगमेंट ‘हाय दईया विद रवि भैया’ लेकर आए, वहीं रजत दलाल और चाहते पांडे की तगड़ी भिड़ंत हुई। रजत दलाल ने चाहत से कहा कि ये उनके बुरे कर्मों का फल है कि वो बिग बॉस में बैठी हैं। इसी पर चाहत भड़क जाती हैं और रजत के बुरे अतीत को सामने ले आती हैं। वह उनकी दुखती रग पर हाथ रख देती हैं और कहती हैं, ‘तुम्हारे भी वो बुरे कर्म ही रहे होंगे जब तुम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे। उधर रवि किशन घरवालों के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। उन्होंने विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा ने कुछ सदस्यों की मिमिक्री भी करवाई।

चलिए अब बातकरते है इस हफ्ते नॉमिनेशन की ‘बिग बॉस 18’ में इस हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। इस लिस्ट में श्रुतिका अर्जुन, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, कशिश कपूर, रजत दलाल, और दिग्विजय सिंह राठी का नाम शामिल हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस बार डबल एविक्शन होने वाला है। बिग बॉस 18 खबरी की रिपोर्ट के अनुसार शो से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को आउट कर दिया गया है। वहीं, अब नॉमिनेशन का दूसरा शिकार कौन होगा इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल अभी तक तेजिंदर पाल के एविक्शन को लेकर भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *