ईशा सिंह का प्राइवेट वीडियो हुआ वायरल ! एलवीश यादव ने बता दिया पूरी बात ?

Share it now

बिग बॉस 18 में इस वीकेंट के वॉर पर कई सारे ऐसे खुलासे हुए हैं। जिसके बारे में काफी कम लोगों को ही पता था। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में ईशा सिंह और शालिन भनोट का रिश्ता रहा है। जिसको लेकर बार-बार सलमान खान (Salman Khan) ईशा सिंह से सवाल कर रहे थे। तो वहीं करणवीर मेहरा ने भी ईशा सिंह और शालिन भनोट के रिश्ते को लेकर बात की है। जिसके बाद इन दोनों के कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्ही में से एक वीडियो Eisha Singh और Shalin Bhanot का है। जिसने इनके रिश्ते की असलियत सामने आती हुई नजर आई है।आपको बता दे की ईशा और शालीन एक-दूसरे के साथ टीवी सीरियल में काम किया था।उस टीवी सीरियल से ही शालिन भनोट और ईशा सिंह के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। दोनों अक्सर कई सारे पार्टीज और फैमिली फंक्शन में और में साथ नजर आएं थे। तभी करणवीर मेहरा कहते हो ooo भाई अब समझ आया खतरों के खिलाडी में शालीन को कॉल्स आते थे तो वो ईशा ईशा कहा करता था तो वो तुम थी ईशा अब समझ आया मुझे जिसपर ईशा कहती है कि मैनें साथ में काम किया है वो मेरा अच्छा दोस्त है। उसकी लाइफ में और भी ईशा होंगी। जिसपर करणवीर मेहरा कहते हैं कि मैं एक चीज कहना चाहूँगा की उससे लाख गुना अच्छा ये है।

बिग बॉस घर से हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट बेघर हो ही जाता है लेकिन दिग्वजिय के जाने से सोसल मीडिया पर इतना क्यों बवाल मचा है भाई जी आपको बता दे की चुम और श्रुतिका के गलत डिसीजन की वजह से वो बाहर हो गए थे और इस सलमान ने भी काफी दुःख जताया और दिग्वजिय के फैंस भी बहुत न खुश हुए थे लेकिन ये मुद्दा अभी भी चल रहा और है सबसे बड़ी अबतो गूगल पर भी दिग्विजय ट्रेंड कर रहे है जी हां आपको बता दे की 2024 में सबसे जायदा सर्च किये जाने वाले लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्विजय राठी का नाम ट्रेंड कर रहा है क्या दिग्विजय अगर घर में टिकते तो बिग बॉस की ट्रॉफ़ी ले जाते खैर अबतो वो घर से बेघर ही हो गए वही आपको बता दे की एक हालिया इंटरव्यू में दिग्विजय राठी को लेकर एल्विश यादव ने कुछ बातें कही हैं। उन्होंने दिग्विजय राठी के बेघर होने की बात की हैएल्विश यादव ने बताया कि दिग्विजय रियलिटी शो में अपनी रिएलिटी नहीं दिखा रहे थे। अगर आप शो में अपनी रिएलिटी नहीं दिखाते हैं तो शो नहीं चलता है। दिग्विजय हर समय गेम गेम कह रहे थे। अगर आप बिग बॉस में रियल नहीं रहोगे तो चल नहीं पाओगे इसलिए वे बाहर हो गए।

वही घर से बेघर होने लिए 7 लोगो लटकी तलवार जी हां नॉमिनेशन लिस्ट में ईशा, चाहत ,रजत ,कशिश ,अविनाश ,विवियन ,श्रुतिका तो वही आपको बता दे कि हाल ही में शो से सारा अफरीन खान का पत्ता साफ हुआ है। अब सारा के बाद इस हफ्ते ईशा सिंह और कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन भी नॉमिनेट हैं। ऐसे में अब इन तीनों को ही सबसे कम वोट मिलने के चांस बने हुए हैं। इस लिस्ट में भी कशिश के ऊपर हो सकती है और उनका शो से पत्ता कट सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कशिश का गेम लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।खैर ये तो देखने वाली बात होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *