एविक्शन की आंधी ने तोड़ दिया विनर बनने का सपना,फिनाले रेस से हुई श्रुतिका बाहर !

Share it now

सलमान खान का विवादों में हमेशा घिरे रहने वाला शो ‘बिग बॉस 18’ दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। तेजी से शो अपने फिनाले वीक की तरफ बढ़ रहा है। मेकर्स फिनाले से पहले दर्शकों को ट्विस्ट और टर्न्स दिखाकर अपना मुरीद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कल बिग बॉस के कई फैन पेज ने दावा किया था कि फिनाले से पहले इस हफ्ते घर में मिड इविक्शन होने वाला है। हालांकि ये दावा सच निकला और घर का एक सदस्य शो से बाहर हो गया है। इस हफ्ते रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेटेड थे। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट्स सामने आई है कि मेकर्स ने रातों-रात इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक को बाहर निकाल दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि श्रुतिका अर्जुन (Shrutik Arjun) है। मिड इविक्शन के चलते श्रुतिका अर्जुन को शो से बाहर जाना पड़ा जिसे सुन फैंस और दर्शक काफी शॉक में हैं। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि श्रुतिका के बाद रजत और चाहत में से भी कोई एक वीकेंड का वार में अपने घर जाएगा।

वही आपको बता दे की Bigg Boss 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कहते हैं, ‘आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में जाएगा कौन? विवियन या चुम?’। इस वीडियो में दिखाया गया है कि विवियन और चुम के हाथ में एक स्ट्रेचर है, उसमें दो अलग-अलग रंगों की ईंट भरी है, जिसकी ईंट ज्यादा होगी, वो टाइम गॉड बनेगा और फिनाले वीक में चला जाएगा।इसके लिए विवियन और चुम अपना पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन चुम के आगे विवियन भारी पड़ते हैं। वो अपना जोर लगाते हैं, तो चुम गिर पड़ती हैं। कुछ फैंस वीडियो देखने के बाद ये भी दावा कर रहे हैं कि चुम जानबूझकर गिरी हैंचुम के गिरने से करण वीर मेहरा बहुत भड़क जाते हैं। वो कहते हैं ‘लोगों को देखने दो कि विवियन डीसेना क्या है।’ इसके बाद विवियन पूरा स्ट्रेचर घसीट लेते हैं, जिससे चुम फिर से गिर पड़ती हैं और काफी दूर तक घिसटती हैं।वही कुछ यूजर्स कह रह की चुम वीमेन कार्ड खेल रही है

आपको बता दे की युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। इन खबरों पर कपल ने चुप्पी साध रखी है। तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल एक दूसरे का आमना-सामना करते हुए नजर आएंगे। इस खबर के सामने आते ही फैंस को उम्मीद जता रहे हैं कि हो सकता है की चहल और धनश्री के तलाक के रूमर्स के राज सामने आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *