एआईएमआईएम के चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी हमेशा अपने तीखे बयानों को लेकर राजनीतिक गलियारों में बने रहते है। हाल में ही असदुद्दीन ओवैसी के संभल में पलायन वाले दावे ने यूपी में नए विवाद को जन्म दे दिया है. उनके बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “संभल से पलायन की बात झूठ है, यहां से सिर्फ अपराधी फरार हुए हैं”. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी को पाकिस्तान पलायन करने की सलाह दी और कहा, “अगर ओवैसी पाकिस्तान जाना चाहते हैं, तो उनका खर्चा हम उठाएंगे.” गौरतलब है कि संभल में पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी.
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी ने 16 फरवरी, रविवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म से एक पोस्ट किया था जिसमें संभल से मुसलमानों के पलायन का जिक्र किया गया था।जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में ये पोस्ट आग की तरह फैल गई साथ सत्ता पक्ष के नेता लगातार इस बयान पर पलटवार कर रहे है .. जिसके जवाब में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अब पलटवार किया है। संभल में पिछले कुछ महीनों से हो रहे सर्वे के दौरान कुछ उपद्रवियों ने वहां सर्वे करने गई टीम पर हमला बोल दिया था जिसके बाद से वहां हिंसा फैल गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले पर काबू पा लिया और उस हिंसा के कुछ आरोपी संभल छोड़कर फरार हो गए हैं।
अब ओवैसी की पोस्ट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसी बात को लेकर पलटवार किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ओवैसी की पोस्ट पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘यहां से कुछ अपराधी जरूर फरार हुए हैं जिन्होंने मस्जिद के सर्वे की टीम और उनके कोर्ट कमिश्नर पर हमला किया था। हां ओवैसी के पलायन का समय जरूर आ गया है। अगर ओवैसी को पलायन करना है तो वो जरूर पाकिस्तान के लिए पलायन कर सकते हैं उनके लिए आर्थिक मदद का इंतजाम कल्किधाम की तरफ से कर दिया जाएगा।’
ओवैसी ने क्या ट्वीट किया था?
आपको बता दे संभल में मुसलमान के पलायन के मुद्दे पर ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘संभल में इतना डर और ज़ुल्म का माहौल बना दिया गया है कि लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। सरकार को संभल के मुसलमानों को निशाना बनाना और उन्हें इज्तिमाई सज़ा देना बंद करना होगा, जल्द से जल्द एतिमाद-साज़ी के क़दम उठाए जाने चाहिए। मोदी और भाजपा ने बार-बार झूठी अफ़वाह फैलाई थी कि कुछ इलाकों में हिंदू समाज का ‘पलायन’ हो रहा था, हर बार वह बात झूठी साबित हुई थी। यहाँ तो पुलिस और प्रशासन यह बात ख़ुद मान रहे हैं कि मुसलमानों को जबरन पलायन हो रहा है, तो फिर सरकार चुप क्यों है?
प्रमोद कृष्णम ने पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बताया आतंकी कनेक्शन
तो वही इसके पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने लाहौर की जेल में बंद मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी और उसका आतंकी कनेक्शन अफगानिस्तान से होने को लेकर दिवंगत सांसद बर्क पर हमला बोलते हुए कहा था कि बर्क ने न सिर्फ तालिबान का समर्थन किया था बल्कि वंदे मातरम का विरोध भी किया था। अगर आतंकवादी का डॉ. बर्क से कोई रिश्ता निकला है तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। हां अगर उनका किसी शरीफ आदमी से रिश्ता निकलता तो जरूर हैरान करने वाली बात होती।