बिग बॉस 18 एक बार फिर से चर्चा में आ गया है इस बार लड़ाई या किसी एविक्शन की वजह से नहीं है बल्कि एक वीडियो वायरल हो रहा है। जी हां, बीते एपिसोड से करणवीर मेहरा और चुम दरांग का एक बाथरूम वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसे देखकर बिग बॉस के फैंस काफी सवाल उठा रहे हैं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग को जानना चाहते हैं। दरअसल वायरल वीडियो में चुम और करणवीर चंद सेकंड के लिए बाथरूम में अकेले होते हैं। आइये जानते हैं आखिर क्यों हुआ वायरल वीडियो?
बिग बॉस की हर छोटी बड़ी जानकारी देने वाले पेज BiggBoss24x7 ने एक पोस्ट किया है। जिसमें बताया गया है कि चुम दरांग बाथरूम साफ कर रही होती हैं। तभी वह करणवीर को कुछ दिखा रही होती हैं। तभी करण ने कहा, “देखें जरा,” और बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। हालांकि, इस दौरान उनके माइक ऑन थे, जिससे फैंस को दोनों की बातचीत में कुछ अलग ही महसूस हुआ है। ऐसा लग रहा है कि करणवीर एक मौका ढूंढ रहे थे और उनको वो चांस मिल गया।और भाई जब इस तरह के सीन बिग बॉस घर में हो तो वायरल होना तो लाज़मी है और दर्शक मजे न ले या ट्रोल न करे तो ये कैसे न हो |
जब बिग बॉस में हुआ ये सीन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, और फैंस दोनों के रिश्ते को लेकर सच जानने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर नए एंगल से चर्चा शुरू हो गई है वही आपको बता दे की यह पहली बार नहीं है जब चुम और करणवीर के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला हो। इससे पहले भी दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे के करीब नजर आ चुके हैं। आपको याद दिला दें जब श्रुतिका से झगड़े के बाद चुम ने करणवीर के साथ बेड शेयर किया था तब भी दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था।
इसके अलावा, दोनों ने कई बार एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर की है। अब ऐसा लगता है कि बिग बॉस 18 के फिनाले आते आते करण और चुम के रिश्ते में एक नया एंगल देखने को मिल सकता है। वही आपको बता दे की हालही में बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में कुछ खास चर्चा और लड़ाई देखने को मिली। करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच तगड़ा फेस ऑफ देखने को मिला। इस दौरान दोनों शारीरिक हिंसा करने की कगार पर पहुंच गए थे। उनकी बहस अविनाश मिश्रा और चुम दरांग की गलती को लेकर हुई, जो उन्होंने टाइम गॉड और राशन टास्क में की।