‘कैश फॉर वोट’ के आरोप को संजय राउत ने बताया साजिश, कहा बीजेपी की विनोद तावड़े के खिलाफ बड़ी चाल…

Share it now

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. इसको लेकर महाराष्ट्र की सियासत अब गर्मा गई है. शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है और बड़ा आरोप लगाया है. संजय राउत ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज ये साबित हो गया है कि बीजेपी वाले ‘पैसा बाटेंगे तो ही जीतेंगे.’ वहीं, उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े को बीजेपी ने ही साजिश के तहत फंसाया है.

संजय राउत का पर BJP हमला
संजय राउत ने कहा कि विनोद तावड़े बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं. महाराष्ट्र के भी बड़े नेता रहे हैं. वो देशभर में चुनाव के समय इस तरह का काम करते रहे हैं. उनके पास बड़ी जिम्मेदारी है, पैसा बांटने का अनुभव है. लेकिन जिस तरह से उन्हें लोगों ने घेर लिया, उससे ये साफ है कि बीजेपी के भीतर सब ठीक नहीं है. बीजेपी के ही कुछ नेताओं ने विनोद तावड़े पर नजर रखी हुई है. क्योंकि समझ नहीं आ रहा कि इतने सालों से ऐसा काम करने वाला नेता कैसे पकड़ा गया. देवेंद्र फडणवीस को बताना चाहिए कि विनोद तावड़े ही क्यों. अगर बीजेपी में नैतिकता होगी तो वह विनोद तावड़े पर एक्शन लेंगे.

चुनाव आयोग ने लिया एक्शन दरअसल, विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में अब चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है. तावड़े के साथ-साथ बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

विनोद तावड़े ने की प्रतिक्रिया
विनोद तावड़े ने पैसे बांटने के आरोपों पर सफाई दी है. उनका कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है और चुनाव आयोग को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. तावड़े ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था. मैंने कुछ गलत नहीं किया. ये महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं की साजिश है. पुलिस और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *