ज़िद पर अड़े अजय राय संभल जाने से रोका गया बोले- प्रतिबंध हटने के बाद जाएंगे !

Share it now

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज संभल जाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके साथ दर्जनों कांग्रेस नेता वहां जाने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया । कार्यकर्ता पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे हैं। पुलिस के अलावा दो गाड़ी पीएसी भी बुलाई गई थी।
संभल जाने से रोकने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में हल्की झड़प भी देखने को मिली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभल जाकर वहां की स्थिति की अपने स्तर पर जांच करेंगे। यह भी खुलासा करेंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह से गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।

अजय राय ने कहा कि जब भी प्रतिबंध हटेगा तो कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल संभल जरूर जाएगा। हम संभाल जाकर वहां की स्थिति का अपने स्तर पर जांच करेंगे और यह भी खुलासा करेंगे कि पुलिस प्रशासन के लोग किस तरह से गलत जांच रिपोर्ट पेश करते हैं।

अब 10 दिसंबर के बाद जाएगा डेलीगेशन
हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद संभल दौरा रद्द कर दिया गया. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि उन्हें पुलिस के द्वारा बताया गया है कि 10 दिसंबर तक संभल में प्रटबन्ध लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि डीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंध हटते ही उन्हें सूचित किया जाएगा. जिस दिन पुलिस बताएगी कि प्रतिबंध हटा लिया गया है, उसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभल जाएगा और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात करेगा. इसके बाद पूरी रिपोर्ट राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *