‘डॉन’ 3 के लिए फैंस का इंतजार हुआ खत्म,DON 3 में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा ? जाने पूरी अपडेट !

Share it now

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के फैन्स उनकी इंडियन फिल्मों में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. यूं तो ऐसा जल्द होने भी वाला है, पर उस फिल्म का लंबा इंतजार करना पड़ेगा. इस वक्त फिल्मी गलियारों में यही चर्चा है कि वो राजामौली और महेश बाबू की 1000 करोड़ की फिल्म में दिखने वाली हैं. पर क्या उससे पहले वो रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ में दिखाई देंगी. फैन्स तो डिमांड कर रहे हैं, पर इस खबर में कितनी सच्चाई है?

‘डॉन’ के तीसरे इंस्टॉलमेंट में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री की खबरें आ रही हैं. दरअसल साल 2006 में पहली बार फरहान अख्तर ने प्रियंका चोपड़ा के रोमा उर्फ ‘जंगली बिल्ली’ वाले कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया था. दरअसल कुछ दिनों पहले जूम पर एक रिपोर्ट छपी थी. जिसके बाद वापसी की अफवाह उड़ने लगी.

क्या ‘डॉन 3’ में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा?
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से पता लगा था कि, प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ से वापसी कर सकती हैं. ऐसी उम्मीद भी है कि यह सरप्राइज फैन्स को जल्द ही देखने को मिल सके. दरअसल फरहान अख्तर के किसी करीबी ने बताया है कि ऐसा होने की पूरी-पूरी संभावना है. इस पर फिलहाल विचार भी किया जा रहा है. अब रेडिट यूजर्स भी प्रियंका चोपड़ा की वापसी की डिमांड कर रहे हैं.

दरअसल शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में नहीं होंगे. रणवीर सिंह को लेकर बात फाइनल हो चुकी है. ऐसे में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी की एंट्री भी करा दी गई है. अब लोग कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- इस जनरेशन की कोई भी एक्ट्रेस रोमा का किरदार उस तरह नहीं निभा सकतीं, जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा ने निभाया था. प्लीज फरहान जल्द ही प्रियंका को वापस ले आओ. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- कियारा रोमा के किरदार के हिसाब से काफी अलग हैं. वहीं फैन्स चाहते हैं कि पिक्चर में शाहरुख खान का कैमियो भी देखने को मिले.

हालांकि, अबतक डॉन 3 के मेकर्स ने इसे लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है. पर ऐसा हुआ, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर लेगी. पर फिलहाल ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.

राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म में एंट्री?
हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी थी. इसके मुताबिक, राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हो गई है. पहले राजामौली से रोल को लेकर पीसी की काफी बातचीत चली. उन्हें एक रोल ऑफर किया गया था. अब जाकर वो हामी भर चुकी हैं. पिक्चर में वो महेश बाबू के अपोजिट काम करेंगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *