तेजस्वी ने की लालू को भारत रत्न देने की मांग

Share it now

बिहार में विधानसभा चुनाव साल के आखिरी में होने वाला है लेकिन राजनीतिक गलियारों की बात करे तो अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वार पलटवार कर कर रहे है तो वही हाल में ही तेजस्वी यादव एक जनसभा में गए वहां उन्होंने अपने पिता को भारत रत्न देने की मांग की तब से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दें राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद को भारत रत्न मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों को आवाज दी. सहरसा जिले के सोनवर्षा में समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया था, तब भाजपा और उसके समर्थकों ने इसका विरोध किया था. लेकिन अब वही पार्टी उन्हें भारत रत्न दे रही है. यह समाजवाद की ताकत है.’

‘मेरे कंधों पर सरकार बनाने की जिम्मेदारी’
तेजस्वी ने कहा कि वर्षों बाद उसी पार्टी ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया और यह समाजवाद की शक्ति है. तेजस्वी यादव ने इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत का दम भरा. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है. इसलिए, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मौका मिले जो वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं.

भारत रत्न पर जेडीयू ने की तंज
बरहाल इस बीच, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी द्वारा लालू यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाने की मांग पर कहा, अगर भ्रष्टाचार और जेल की सजा काटने के लिए कोई पुरस्कार होता तो लालू जी निश्चित रूप से इसके लिए प्रयास कर सकते हैं. लालू प्रसाद को चारा घोटाले से जुड़े कई मामलों में दोषी ठहराया गया है, इसके अलावा रेलवे में होटलों के लिए भूमि और नौकरियों के लिए भूमि घोटाले में भी उनका नाम आया है.

बीजेपी ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया- तेजस्वी
तो वही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उन दिनों को याद करिए जब बिहार के तत्कालीन सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण देने का काम किया था। लालू यादव और राबड़ी देवी ने उनके इस काम को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस आरक्षण को बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया। इसके बाद से बीजेपी ने आजतक आरक्षण नहीं बढ़ाया है।

‘जो लोग लालू यादव को गाली दे रहे वही…’

आपको बता दे तेजस्वी ने कहा, ‘जो लोग आरक्षण लागू करने पर कर्पूरी ठाकुर को गाली देते थे आज उनकी ताकत देखिए, जो लोग उन्हें गाली देते थे आज वही लोग उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं। यही समाजवाद की असली ताकत है। जो लोग आज लालू जी को गाली दे रहे हैं, भविष्य में वही लोग उन्हें भी भारत रत्न देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *