फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात लखनऊ में सीएम के सरकारी आवास पर हुई. विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पिछले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर आई है. एक्टर लगातार फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.
सीएम योगी ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर विक्रांत के साथ मुलाकात वाली एक तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की.”
पीएम मोदी ने की थी तारिफ
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के बारे में ट्वीट किया था. उन्होंने एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा था, “ये अच्छा है कि सच बाहर आ रहा है और वो भी उस तरह से जिससे आम लोग उसे आसानी से देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ वक्त के लिए ही टिक सकता है. आखिरकार सच सामने आता ही है.”
गृह मंत्री शाह ने मेसी की फिल्म की तारिफ की
फिल्म में दिखाई गई बातों के लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया. सोमवार को उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, “फर्क नहीं पड़ता कि पावपफुल ईकोसिस्टम कितनी कोशिश करता है, वो सच को हमेशा के लिए अंधेरे में नहीं रख सकता. फिल्म साबरमती रिपोर्ट हिम्मत के साथ ईकोसिस्टम को चुनौती देती है और दिन के उजाले में उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करती है.”
‘द साबरमती रिपोर्ट’ को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसमें विक्रांत मैसी के अलावा रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और ये 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आई है.