पंजाब के ये दो जाबाज़ खिलाड़ियों ने घर में घुस कर लखनऊ रौंदा,11 छक्के, 16 चौके दर्ज की शानदार जीत !

Share it now

पंजाब किंग्स ने एक बार फिर आईपीएल 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस दिल जीत लिया. कप्तान बदलते ही इस टीम के तेवर भी बदल गए हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी और प्रभसिमरन के तूफानी अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उसके घर में घुसकर हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ल खनऊ ने 171 रन बनाए थे और लक्ष्य हासिल करने में पंजाब को जरा भी दिक्कत पेश नहीं आई. पंजाब ने सिर्फ 16.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल किया और इस दौरान पंजाब ने 11 छक्के और 16 चौके जड़े.

पंजाब किंग्स का अंक तालिका में जलवा
पंजाब ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. बेंगलुरु पहले नंबर पर है और दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर. पंजाब, बेंगलुरु और दिल्ली की टीमें हैं जिन्होंने अबतक एक भी मैच नहीं गंवाया है.

प्रभसिमरन और अय्यर बने फायर
पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही. प्रियांश आर्या सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लखनऊ को कोई मौका ही नहीं दिया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. प्रभसिमरन ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया और उनके बल्ले से 34 गेंदों में 69 रन निकले. प्रभ ने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 4 छक्के और 3 चौकों के दम पर 30 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. चौथे नंबर पर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे नेहाल वढेरा ने महज 25 गेंदों में नाबाद 43 रन कूटे. उन्होंने भी 4 छक्के और 3 चौके जड़े.

गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने जलवा दिखाया. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. मैक्सवेल ने 22 रन देकर एक विकेट चटकाया. मार्को यानसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट झटका. चहल के नाम भी एक विकेट रहा.

लखनऊ की बल्लेबाजी-गेंदबाजी रही नाकाम
लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन किया. लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श पहली गेंद पर निपट गए. मार्करम को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वो 28 रन बना पाए. पूरन ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन एक खराब शॉट ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. कप्तान पंत ने बहुत निराश किया वो मैक्सवेल की गेंद पर मामूली शॉट खेलकर 2 रन पर आउट हो गए. आयुष बढोनी ने 41 और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर किसी तरह टीम को 171 रनों तक पहुंचाया लेकिन ये स्कोर पंजाब के लिए काफी नहीं था. गेंदबाजी में भी लखनऊ के खिलाड़ियों ने निराश किया. लेग स्पिनर दिग्वेश राठी के अलावा कोई गेंदबाज अपना दम नहीं दिखा पाया. दिग्वेश ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा कोई गेंदबाज एक भी विकेट नहीं चटका पाया. शार्दुल, आयुष, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ सबके सब नाकाम रहे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *