पठान को पछाड़ अब किंग खान बनने जा रहे ऑफिसर !

Share it now

शाहरुख खान ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर इतने पैसे पीटे कि भौकाल काट दिया. पर उसके बाद से ही उनकी कोई फिल्म नहीं आई. इस वक्त वो KING पर काम कर रहे हैं, फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इस पिक्चर के बाद वो ‘पठान 2’ पर काम करेंगे, ऐसी चर्चा है. एक ओर जहां फैन्स इन दोनों फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, उधर शाहरुख खान की 20 साल पहले आई फिल्म के सीक्वल पर अपडेट आया है. साल 2004 में उनकी Main Hoon Na रिलीज हुई थी. 25 करोड़ के बजट में बनी पिक्चर ने दुनियाभर से 70.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ऐसी चर्चा है कि शाहरुख खान और फराह खान एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. ‘मैं हू ना’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसी बीच पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी है. इससे पता लगा कि यह फिल्म शाहरुख खान और गौरी के लिए काफी स्पेशल है. यह पहली फिल्म थी, जिसे दोनों ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था. अब इसके सीक्वल बनने की चर्चा है.

20 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल?
दरअसल ‘मैं हू ना’ 2 को लेकर फराह खान के पास कुछ एक्साइटिंग आइडिया है. यह प्लानिंग वो शाहरुख खान को बता चुकी हैं. वहीं, जिस तरह से वो फिल्म बनाने की सोच रहे हैं, यह जानने के बाद किंग खान भी काफी खुश हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फराह खान अपनी राइटिंग की टीम और रेड चिलीज के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान इस फिल्म के सीक्वल में आने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, उनका पूरा फोकस इस चीज पर है कि यह सीक्वल पहली फिल्म की सक्सेस के बराबर ही हो.

वही सोर्स से यह भी पता लगा कि शाहरुख खान किसी भी प्रोसेस में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. दरअसल वो जानते हैं ‘मैं हूं ना’ की कितनी फॉलोइंग है, ऐसे में वो सिर्फ सीक्वल के लिए ही पिक्चर नहीं बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने फराह खान और राइटिंग टीम को कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लिखने के लिए कहा है. इसी साल के मिड तक वो फाइनल फैसला लेंगे कि फिल्म के सीक्वल पर काम करना है या नहीं. हालांकि, सबकुछ अच्छा रहा, तो ऐसी उम्मीद है कि बात बन सकती है. क्या फिर से वो आर्मी ऑफिसर बनेंगे? फैन्स जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *