फिनाले की लिस्ट से बाहर हुए करणवीर मेहरा !

Share it now

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का जबरदस्त हाइप बना हुआ है, 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है जिसका सभी को इंतजार है। अभी बिग बॉस के घर में 6 कंटेस्टेंट बचे हैं जो ट्रॉफी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। हर कोई उस दिन का इंतजार कर रहा है जब विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। इसी बीच टॉप 2 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं जिसका सबूत सोशल मीडिया पर मिला है। आइए जान लेते हैं कि कौन हैं वो दो जो टॉप 2 बन सकते हैं। आपको बता दे की बिग बॉस 18 के अंदर की खबरें बताने वाले फैन पेज BiggBoss_Tak पर टॉप 2 के नाम सामने आए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल और दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का नाम है। कहीं न कहीं रजत ने विवियन को कड़ी टक्कर दी हुई है। वहीं करणवीर मेहरा का तो नाम टॉप 2 की लिस्ट से बाहर हो गया है।

बिग बॉस 18 का फिनाले सिर पर है, इससे पहले ही सभी सेलिब्रिटीज अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए सामने आ गए हैं। हाल ही में लेटेस्ट प्रोमो आया है जिसमें कलर्स के लाडले विवियन डीसेना को सपोर्ट करने के लिए विक्की जैन आए हैं। वहीं करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने के शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, रजत दलाल के लिए एल्विश याद आए हैं।

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में छाएं रहते हैं, जी हां! वे कुछ न कुछ ऐसा बयान दे देते हैं, या ब्लॉग में कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसकी चर्चा होने लग जाती है। वहीं अब हाल ही में वे बिग बॉस 18 में गए हुए थे, अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट करने, एल्विश यादव के साथ कुछ जर्नलिस्ट भी शो में आए हुए थे, जो एल्विश यादव से रजत दलाल को सपोर्ट करने को लेकर कुछ तीखे सवाल पूछ रहे थे, वहीं जर्नलिस्ट के एक सवाल का जवाब एल्विश यादव ने ऐसा दिया कि कुछ मीडियाकर्मी ने उन्हें बैन ही कर दिया।

दरअसल एल्विश यादव ने नेशनल टेलीविजन पर मीडिया को करणवीर मेहरा का पेड PR कहा, बस एल्विश यादव की इसी बात से वहां मौजूद जर्नलिस्ट को गुस्सा आ गया, जिसकी वजह से मामला गरमा गर्मी में बदल गया। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही, एल्विश के फैंस एल्विश के सपोर्ट में खड़े हैं, जबकि हेटर्स एल्विश को छपरी कहकर बुला रहें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *