कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में सिर्फ 2 हफ्ते बचे हैं. फिनाले से पहले हुए नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आए, जिसके चलते सभी कंटेस्टेंट दंग रह गए. दरअसल घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने रजत दलाल की टीम को डिस्क्वालिफाई कर दिया और इसके चलते रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे सलमान खान के शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए. अब इन नॉमिनेट हुए 3 कंटेस्टेंट में से कौन सा खिलाड़ी घर से बाहर होगा? ये देखना दिलचस्प होगा.
दरअसल बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क का ऐलान करते हुए कहा गया कि ‘टाइम के तांडव’ थीम पर बने इस शो में अब कंटेस्टेंट को टाइम का ध्यान रखना होगा. इस टास्क के चलते उन्हें तीन टीम में बांटा गया था. पहले 2 ग्रुप में दोस्ती-यारी बनाकर खेलने वाले कंटेस्टेंट थे और आखिरी ग्रुप में अकेले खुद के दम पर शो में आगे बढ़ने वाले कंटेस्टेंट को शामिल किया गया था. यानी विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का एक ग्रुप बनाया गया था. करणवीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर का एक ग्रुप था, इन दो ग्रुप के बाद रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को एक ग्रुप में शामिल किया गया था.
दरअसल इस टास्क के तहत एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने बनाई हुई कैबिनेट के सामने बैठना था और बाकी दो कंटेस्टेंट को उस कंटेस्टेंट के पीछे बैठना था. सामने वाले कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने दिए हुए 13 मिनट के समय की गिनती करनी थी, लेकिन उनके पीछे बैठे कंटेस्टेंट को इसकी इजाजत नहीं थी. इस टास्क में रजत दलाल की टीम के पीछे बैठे हुए कंटेस्टेंट भी समय की गिनती करने लगे और इसके चलते उन्हें बिग बॉस की तरफ से डिसक्वालीफाई किया गया.
चाहत पांडे या श्रुतिका अर्जुन हो सकती हैं बाहर?
रजत दलाल के मुकाबले चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन की फैन फॉलोइंग काफी कम है और इस वजह से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि श्रुतिका और चाहत में से कोई एक जनता के कम वोट्स मिलने की वजह से सलमान खान के शो से बाहर हो सकती हैं.