फिल्म डारेक्टर एसएस राजामौली बने इस साल भारत के नंबर 1 डायरेक्टर दो फिल्म से कमाए 3000 करोड़ !

Share it now

हर फिल्म की कमाई का आंकड़ा उसका हिट, सुपरहिट और फ्लॉप होना तय करता है. कहानी भले ही शानदार हो, लेकिन कई दफा ये देखने को मिलता है वो फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर पाती है. भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर आमिर खान की फिल्म दंगल का नाम है. लेकिन हीरो को साइड करके अगर एक नजर फिल्मों के डायरेक्टर पर डालें तो इस वक्त नंबर 1 की कुर्सी पर साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली का नाम है. उनके आगे 1000-1000 करोड़ की फिल्में देने वाले डायरेक्टर भी नहीं टिप पाते हैं. महज दो ही फिल्मों से एस एस राजामौली ने बॉक्स ऑफिस पर 3000 करोड़ का कलेक्शन किया है.

साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ऑस्कर भी जीत चुकी हैं. साल 2015 से लेकर 2022 तक राजौमली ने महज 3 ही फिल्में डायरेक्ट की हैं और तीनों ही फिल्में उनकी हिट और आल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. एसएस राजामौली भारत की दो फिल्में भारत की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ है. इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में थे.

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘बाहुबली 2’ ने दुनिया भर में 1788.06 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. ये भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारत में 1030 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं तीसरे नंबर पर अब ‘पुष्पा 2’ का नाम दर्ज हो गया है. इस फिल्म ने 1700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं चौथे नंबर पर ‘RRR’ का नाम है. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1230 करोड़ कमाए हैं. ‘RRR’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर भी जीता था.

2 फिल्मों से एसएस राजामौली ने कमाए 3000 करोड़
कमाल की बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में एसएस राजामौली ने डायरेक्ट की हैं. इन फिल्मों के साथ राजामौली महज दो ही फिल्मों से 3000 करोड़ की कमाई कर चुके हैं. ‘बाहुबली 2’ और ‘RRR’ की वजह से अभी तक डायरेक्टर राजमौली नंबर 1 की कुर्सी पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. वहीं, डायरेक्टर अपनी एक और बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ से ऊपर ही बताया जा रहा है. इस फिल्म पर डायरेक्टर काफी मेहनत कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *