टीवी दुनिया का सबसे चर्चित शो में से एक बिग बॉस 18 दिन पर दिन मजेदार होता जा रहा है। घर में कंटेस्टेंट के बीच महाभारत देख फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है। टीआरपी लिस्ट में बने रहने के लिए मेकर्स ने भी कमर कस ली है। हर दिन घर में नया कलेश दिखाकर मेकर्स सुर्खियों बटोर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शो से जुड़ा एक मजेदार प्रोमो शेयर किया है, जिसमें राशन टास्क की झलक देखने को मिली। टास्क के दौरान चुम दरांग और अविनाश मिश्रा ने अपने दिल का हाल बयां किया है।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि घर में राशन टास्क होगा जिसमें घरवाले जीतने सवालों का सच जवाब देंगे उतना ही उन्हे राशन मिलेगा। ऐसे में चुम दरांग (Chum Darang) से बिग बॉस सवाल करते हैं कि चुम लव्स करणवीर मेहरा लेकिन बाहर क्या दिखेगा इस दर से चुम अपनी फीलिंग्स को दबाए बैठी हैं। ऐसे में ज्यादतर घरवाले इस सवाल का जवाब हां बोलते हैं। हर कोई चुम और करणवीर को मजाक में छेड़ना शुरू कर देते हैं।
वही दूसरी बरी आती घर के एंग्रीमैन अविनाश मिश्रा की जी हा बिग बॉस अविनाश से पूछते है कि अविनाश अपने इमोशन्स को छुपाते हैं। यह सवाल सुन ईशा अविनाश से कहती हैं कि ‘अगर कुछ है तो तू खुलकर बोल।’ ऐसे में अविनाश बताते हैं कि उनके मन में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है लेकिन थोड़ा ज्यादा। बस फिर यह सुना ईशा सिंह शर्मा ने लगती हैं। वही आपको बता दें कि इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए दिग्विजय राठी, चाहत पांडे, तजिंदर बग्गा, विवियन डीसेना और एडीन रोज का नाम शामिल है।
इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया को दो बार अंजाम दिया गया है। पहले Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट थे। लेकिन जैसे ही अविनाश मिश्रा घर के नए टाइम गॉड बने बिग बॉस ने उन्हें और घरवालों को एक स्पेशल पॉवर दी, जिसका प्रयोग करके वो घर से नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में से किसी एक को बचा सकते हैं।जिसमें घर में मौजूद कंटेस्टेंट को नॉमिनेट सदस्यों की तस्वीरें अविनाश मिश्रा को देनी थी। वो जिसको चाहते उसे नॉमिनेशन से सेव कर सकते थे
वही इस हफ्ते Bigg Boss 18 से एविक्ट होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए उनके नाम दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे, ईडन रोज, विवियन डीसेना और तजिंदर पाल सिंह बग्गा है। तो वहीं यदि वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो विवियन डीसेना और दिग्विजय सिंह राठी में टक्कर चल रही है। दोनों पहले और दूसरे पोजीशन पर हैं और उनसे पहले तजिंदर बग्गा हैं, जिसकी वजह से इस हफ्ते ईडन रोज के चांस ज्यादा हैं कि वो Bigg Boss 18 से इस हफ्ते एविक्ट हो जाएंगी।