बिग बॉस का घर बना देवी देवताओ का घर, सलमान ने की इस फीमेल कंटेस्टेंट से अकेले में बात !

Share it now

बिग बॉस 18 में हर हफ्ते कुछ न कुछ ड्रामा चलता ही रहता है कभी घर के काम को लेकर तो कभी कंटेस्टेंट के बीच बहसबाजी ये सब होना तो बिग बॉस घर में लाज़मी है वही हर हफ्ते सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. इस हफ्ते घर में जो-जो हुआ, वो देख सलमान का भी दिमाग हिल चुका है. इस हफ्ते घर में टाइमगॉड के टास्क के दौरान उम्मीद की जा रही थी कि इस बार शिल्पा करण वीर मेहरा को सपोर्ट करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. शिल्पा ने अपना नियम बनाया और करण को टास्क से बाहर कर दिया. जिसके बाद बाकी घरवालों ने शिल्पा को खूब सुनाया और करण से भी कहा कि वो कुछ बोलते क्यों नहीं हैं.अब वीकेंड का वार पर सलमान खान भी करण वीर मेहरा से यही सवाल करते हुए नजर आएंगे कि आखिर वो इतना बर्दाश्त क्यों करते हैं. मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो शेयर किया है. सलमान करण से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि करण बर्दाश्त करने की भी लीमिट होती है. इसपर करण कहते हैं, हां बहुत बुरा लगा था. वहीं शिल्पा कहती हैं कि इसे बहुत सी चीज़ें बुरी लगती हैं. हम दोनों बात भी करते हैं.

इस हफ्ते बिग बॉस 18 में सलमान खान (Salman Khan) घर में मौजूद कंटेस्टेंट से मुलाकात करेंगे और घर में बने हुए रिश्तों पर सवाल उठाते हुए नजर आएंगे। जिसमें ईशा सिंह, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का रिश्ता होगा। तो वहीं शिल्पा शिरोड़कर, करणवीर के रिश्ते पर भी सवाल उठाते हुए नजर आएं तो वहीं वीकेंट के वॉर पर इस पर भी बात की जाएगी कि कौन है इस बार बिग बॉस 18 का साइड किक सबसे ज्यादा घरवालों ने दिग्विजय सिंह राठी को वोट दिया है।तो वहीं घर का जोकर कौन है इसके लिए सबसे ज्यादा वोट करणवीर मेहरा को मिला है।

सलमान पहले चाहत से विवियन, अविनाश और ईशा के रिश्ते पर सवाल करते हैं. वो कहती हैं कि जरूरत का रिश्ता है. तीनों एक-दूसरे को गेम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं शिल्पा और करण के रिश्ते के लिए चाहत कहती हैं कि जब जरूरत होती है, तो वो एक-दूसरे के काम नहीं आते.

इसके साथ ही Weekend Ka Vaar पर रोस्टिंग टॉस्क का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ईशा सिंह और दिग्विजय सिंह राठी के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा विवियन डीसेना और चाहत पांडे के बीच रोस्टिंग का मुकाबला होगा। इसके अलावा तीसरे कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा और रजत दलाल के बीच भी मुकाबला देखा गया है। इसके अलावा इस हफ्ते घर में हँसी के ठहाके भी लगने वाले हैं। क्योंकि कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी घर में आएंगे और कंटेस्टेंट को गेम को गेम खिलाएंगे। इसके अलावा करण वीर मेहरा फैंस के सवालों का जवाब देते हुए भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *