बिग बॉस के होस्ट सलमान खान वीकेंड का वार पर घरवालों की क्लास जरूर लगाते हैं. बिग बॉस 18 अब फिनाले के करीब है और सलमान खान भी कंटेस्टेंट्स के साथ सख्ती से बर्ताव करते हुए नजर आ रहे हैं. टिकट टू फिनाले वीक के बाद घर में काफी कुछ देखने को मिला. एक तरफ विवियन डीसेना ने टास्क जीतने के बाद भी घर का टाइम गॉड और फिनाले का टिकट लेने से इनकार कर दिया. वहीं चुम दरांग ने भी फिनाले का टिकट लेने से मना कर दिया. टास्क के पूरे दौरान करणवीर मेहरा अपनी दोस्त चुम को सपोर्ट करते हुए नजर आए और यही बात सलमान खान को खटकती हुई दिखाई दी.पहले तो सलमान खान ने इस बात पर सवाल उठाया कि करण ने अपने लिए न खेलते हुए चुम के लिए गेम क्यों खेला. सलमान ने कहा कि करण चुम के लिए खेलकर आप ये बोल रहे हो कि आपको उनके साथ स्टेज पर जाना है. करण जवाब देते हुए कहते हैं कि सर मैं हारूं तो मुझे कम गम होगा, जब आप चुम का हाथ उठाओगे. सलमान इसपर कहते हैं कि करण अगर आप इतने महान हैं तो मैं ये कहता हूं कि ये शो आपके लिए बहुत छोटा है.
अपनी बात को पूरा करते हुए सलमान खान आगे कहते हैं कि हम सब लोग बहुत छोटे हैं आपके लिए. इस घर में तो आपको होना ही नहीं चाहिए करण. मैं इसी वक्त आपकी ख्वाहिश को पूरा कर देता हूं. आओ बाहर करण. सलमान की बातें सुनकर करण काफी निराश नजर आते हैं. वहीं लोग करण की बातों को सुनने के बाद ये भी कह रहे हैं कि वो अपने गेम को लेकर बहुत ओवरकॉन्फिडेंस हो गए हैं.इस वक़्त बिग बॉस घर में फिनाले वीक चल रहा है और काफी बवाल मचा हुआ है शो से एक तरफ जहां, एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर हो रहे हैं। बीते दिनों घर से श्रुतिका अर्जुन बाहर हुई हैं। वहीं, अब चाहत पोर्ट के बाहर होने की खबर आ रही है। ऐसे में अब इस बार का वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाते नजर आएंगे। लेकिन उनका गुस्सा सबसे ज्यादा अगर किसी पर फूटा है तो वो हैं करण वीर मेहरा। सलमान ने तो उन्हें शो से बाहर होने तक की बात कही। इस दौरान का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
आपको बता दे की श्रीतिका के बाहर आने के बाद बिग बॉस को कहा नकली जी हां बिग बॉस 18′ के सफर को श्रुतिका ने सबसे प्यारा सफर भी कहा। उन्होंने कहा कि कलर्स चैनल और शो उनके लिए मंदिर जैसा है, क्योंकि उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम भी नहीं किया, लेकिन उन्हें करणवीर मेहरा और अन्य के साथ 95 दिनों तक रहने और सीखने का मौका मिला, ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने शो के अन्य प्रतिभागियों के बारे में भी बात की।वही श्रुतिका ने कहा की बिग बॉस का ये निर्णय मुझे साहिनी लगा वो पक्षपाती है बहुत जिसे निकालना चाइये उसे न निकल कर मुझे निकाला गया !