बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डाकिया डाक लाया इस तरह के टॉस्क का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से घर में मौजूद कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया। जिसमें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिन कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है। उनमें से कुछ कंटेस्टेंट का नाम तो ऐसा हैजिसके बारे में पहले से ही दर्शकों ने अनुमान लगा लिया था। क्योंकि उन्होंने Bigg Boss 18 में अभी तक अपना उतना कंट्रिब्यूशन नहीं दिया है। इस हफ्ते Bigg Boss 18 से नॉमिनेट होने के लिए Rajat Dalal, Digvijay Rathi, Karanveer Mehra, Chum Darang, Chahat Pandey, Tajindar Singh Bagga औरShrutika Arjun का नाम सामने आया है।जिसमें से इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के सबसे ज्यादा चांस तंजिदर सिंह बग्गा के ही हैं। वही आपको बता दे की टाइम गॉड की रेस में शामिल हुए ये तीन कंटेस्टेंट जिनके नाम है रजत दलाल चाहत पांडेय शिल्पा शिरोडकर खैर ये तो देखने वाली बात होगी
बिग बॉस घर का ये लाडला खाता है तंबाकू
बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे एक्टर विवियन डिसेना इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। कुछ समय पहले विवियन का शो से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो एक पाउच के जरिए कुछ खाते दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा है कि विवियन गुटखा खाते हैं, जिससे उनका चेहरा और दांत बिगड़ गए हैं। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच अब विवियन की पत्नी नूरेन अली उनके बचाव में सामने आई हैं। उन्होंने उन सभी यूजर्स को फटकार लगाई है, जो विवियन को ट्रोल कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि विवियन इम्पोर्टेड तंबाकू खाते हैं सोशल मीडिया पर नूरेन ने लिखा, वो आदमी जो सिर्फ विदेश से तंबाकू मंगवाता है, एक फिक्स ब्रांड का ऑर्गेनिक तंबाकू खाता है, वो शो में जाकर ये सब खाएगा? लोगों को क्या हो गया है। दिक्कत ये है कि लोगों की बातों में कोई सेंस नहीं होता है। बस वो एक शब्द को पकड़ लेते हैं और अंधों और बेवकूफों की तरह फैलाते हैं
बोल्डनेस से सुर्खियों में रहने वालीं अदिति मिस्त्री बनेंगी वाइल्ड कार्ड एंर्टी
आपको बता दे की जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जिसमे अदिति मिस्त्री घर म एंटर करेंगी जी हा अदिति मिस्त्री एक मॉडल और इन्फ्लूएंसर हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेंट के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में भी अदिति ने कामयाबी हासिल की है। 24 साल की अदिति मिस्त्री के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अदिति मिस्त्री की एक ऐप भी है, जिसमें फैंस उनसे कॉल पर बात कर सकते हैं।रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति मिस्त्री, फॉर्मर एक्टर साहिल खान को डेट कर चुकी हैं। दोनों की वेकेशन से सामने आईं कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थीं