सलमान खान की सेफ्टी इस वक्त एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन जान के खतरे के बीच सलमान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार शूट किया. बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ घरवालों को फटकार लगाई, तो कुछ को सही रास्ते पर आने की सलाह दी. बिग बॉस का यह सीजन कई ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आया है जिन्हें समझ पाना कई बार फैंस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा और इस वीकेंड का वार में एक और खिलाड़ी घर से बेघर हो गया। लेकिन एपिसोड की आखिर में अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार एक ऐसे खिलाड़ी को घर की कमान दी गई है जिससे असल में कई कंटेस्टेंट परेशान हो चुके हैं। बिग बॉस 18 के इस नए प्रोमो वीडियो में चाहत पांडे को घरवालों पर जबरन हुक्म चलाते और अपनी मनमर्जी थोपते देखा जा सकता है।igg Boss 18 से अबतक तीन लोग घर से बेघर हो चुके हैं. सबसे पहले घर से एविक्ट होने वाली कंटेस्टेंट हेमा शर्मा थीं. अब उनके बाद दो और महिला कंटेस्टेंट्स का पत्ता कट गया है. इस शो में हर पल कुछ न कुछ बदलता रहता है और यही इसकी खासियत भी है, जिसे देखकर लगेगा कि यह शो में आखिर तक जाएगा, वो पहले ही बेघर हो जाता है. इस हफ्ते डबल एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी डेंजर जोन में थीं, जिन्हें डबल एविक्शन में बाहर का रास्ता दिखाया गया है.नायरा बनर्जी से पहले शो से मुस्कान बामने का पत्ता कटा था. ‘अनुपमा’ की बेटी पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान लोगों को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाई. दरअसल इस हफ्ते एलिमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी के अलावा विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का नाम भी शामिल था.जो की दोनों घर के काफी मजबूत कंटेस्टेंट लेकिन कब किसका पत्ताकट जाये ये तो भाई कहा ही नहीं जा सकता है अब तक घर से 3 लोग बेघर हो गए हैं और कुल 15 कंटेस्टेंट मौजूद है। वही आपको बता दे सोशल मीडिया पर मेकर्स ने अब एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें फिर एक बार अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा एक दूजे से भिड़ गए हैं के प्रोमो में देखने को मिला कि अविनाश गार्डन एरिया में आकार कहते हैं कि कॉफी किसी ने चुरा ली है। अविनाश का इशारा करणवीर मेहरा पर था ऐसे में कंटेस्टेंट भड़कते हुए कहते हैं कि अगर मुझे पीनी होगी मैं सामने से ले लूंगा चुराने कि जरूरत नहीं है। दोनों एक दूजे को कडवे शब्द बोलते हुए नहीं थमते और बहस लड़ाई में बदल जाती है। गुस्से में चूर करणवीर मेहरा अविनाश को धमकी देते हुए कहते हैं कि अगर कोई मेरे पर्सनल सम्मान को हाथ लगाते हुए दिखा तो मैं तोड़कर रख दूंगा।