कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इस वक़्त अपने आखरी पड़ाव पर है जी हां बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अपने पीक पर आ गया है और वही घर में उथल पुथल मची है हर कंटेस्टेंट फिनाले रेस की दौड़ में लगा हुआ है वही आपको बता दे की बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट के घरवालों ने घर में एंट्री की और जमकर कंटेस्टेंट की टांग खींची आपको बता दे की चाहत पांडे की मां भावना पांडे की दबंग एंट्री से सिर्फ बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट नहीं नहीं बल्कि खुद बिग बॉस भी दंग रह गए. कलर्स टीवी के रियलिटी शो में शुरू हुए ‘फैमिली वीक’ में सबसे पहले चाहत पांडे की मां की एंट्री हुईं और उन्होंने अविनाश मिश्रा से लेकर रजत दलाल तब सब पर निशाना साधा.चाहत पांडे की मां ने रजत दलाल से कहा कि रजत जी आप यूज एंड थ्रो करते हैं. चाहत ये बात समझ नहीं पातीं. जब भी एविक्शन की बात होती है, आप सबसे पहले चाहत का नाम आगे कर देते हैं. जब वो भालू वाला टास्क हुआ था और चाहत सुरक्षित हो गई थीं. तब आपने बोला था कि चाहत तुम्हें ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है, मैं अब तक हूं. चाहिए तो आप इस बात की रिकॉर्डिंग देख लेना. फिर आप आए थे और आपने मेरी बेटी की तस्वीर पर पैर रख दिया था.
पत्नी को देख कर फफक फफक क्र रोये घर के लाडले जी हां जिस वक्त नौरान बिग बॉस हाउस में एंट्री लेती हैं, विवियन फ्रीज होते हैं। वह पत्नी को देखकर इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें गले नहीं लगा पाते। ऐसे में नौरान खुद सोफे पर लेटे विवियन के पास आती हैं और उन पर प्यार लुटाती हैं। वह विवियन को किस करती हैं और उन्हें समझाती हैं। विवियन और नौरान पहली बार कैमरे पर रोमांटिक मोमेंट शेयर करते दिखे।
वही घर में ईशा सिंह की माँ ने एंट्री ली ईशा से घर पर उनकी मां मिलने पहुंची। ईशा अपनी मम्मी से कहती हैं दूर मत जाओ प्लीज। इसके बाद अविनाश दौड़कर ईशा की मां के पैर छूने गए। ईशा की मां ने अविनाश से कहा कि तुमने बहुत ख्याल रखा सच में। मैं बहुत खुश हूं। इसके बाद घर में अविनाश की मम्मी भी आती हैं और दोनों आपस में मिलते हैं।
छोटे पर्दे के सबसे कंट्रोवर्सी रियलिटी शो में बिग बॉस का नाम शामिल रहता है। सीजन 18 को लेकर सलमान खान का ये शो इस वक्त लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस 18 के फिनाले में 3 सप्ताह से कम समय बाकी रह गया है और इससे पहले कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करण के खिलाफ एक पुलिस केस दर्ज हो सकता है। जिसको लेकर बिग बॉस 18 की एक फीमेल एक्स कंटेस्टेंट ने खुलकर चर्चा की है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करणवीर मेहरा के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकता है। करणवीर मेहरा इस वक्त बिग बॉस 18 शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी मुसीबतें बढ़ सकती है। बीते वीकेंड का वार में शो से सारा आरफिन का एक्विशन हुआ है और बिग बॉस सीजन 18 से बाहर आकर वह कई अहम पहलुओं पर खुलकर बात कर रही हैं। इस दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में सारा ने करणवीर मेहरा के जरिए खुद को फिजिकल हर्ट करने को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है- इस तरह से सारा आरफिन (Saara Arfeen) ने करणवीर मेहरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि बिग बॉस 18 में एक टास्क के दौरान करणवीर के जोर से पकड़ने के चक्कर में सारा जमीन पर गिर गई थीं और उन्होंने करण पर धक्का देने का आरोप लगाया था