बिहार में लालू यादव का नया खेला,मुश्किलों में आई बीजेपी !

Share it now

साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज होती दिख रही है.कद्दावर नेताओं में शुमार आरजेडी चीफ और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है…. लालू यादव का कहना है कि, दिल्ली में बीजेपी भले ही चुनाव जीत गई हो लेकिन बिहार में बीजेपी का जादू नहीं चलने वाला है..बिहार विधानसभा चुनाव में… NDA की हार तय है…

27 सालों बाद दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया हो लेकिन… बिहार में ऐसा कुछ नहीं होगा…लालू यादव बोले- यहां दिल्ली जैसा कोई असर नहीं दिखेगा…जब तक हम बिहार में हैं बीजेपी यहां सरकार नहीं बना सकती हैं….जनता भाजपा को जान गई हैं…दूसरी ओर लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि, आपके बेटे तेजस्वी यादव ने आपको राजनैतिक रूप से अयोग्य राजनीतिज्ञ घोषित कर दिया…आप उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं…एनडीए गठबंधन 225 सीट का लक्ष्य रखा है और 2025 से 30 फिर से नीतीश. यही जनता की मनोदशा है…

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि, लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं रहेंगे ये तय नहीं है लेकिन एनडीए का आना तय है. क्योंकि बिहारी शब्द को आपने गाली बनाया दिया है..बिहार को आपने बर्बाद किया, इसलिए आपके जैसे लोगों का रहने की अब कोई जरूरत नहीं है. यहां एनडीए का आना तय है…फिलहाल बिहार चुनाव होने में कुछ महीनों का समय बाकी है…देखना ये है कि, बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली के चुनाव का कोई असर पड़ता है या नहीं…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *