टीम इंडिया को वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे दमदार टीम के तौर पर आंका जाता है. ऐसा होने के पीछे की वजह होती है उसकी वो प्लेइंग XI, जिसमें एक से बढ़कर एक धुऱंधर खिलाड़ी भरे होते हैं. लेकिन, जरा सोचिए कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ का कोई खिलाड़ी हो ही नहीं. मतलब सारे खिलाड़ी उल्टे हाथ वाले यानी बाएं हाथ के हों. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की सूरत कैसी होगी? क्या वो तब भी ताकतवर दिखेगी? क्या उल्टे हाथ वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपने विरोधियों को धूल चटाने का दमखम होगा? इन सारे सवालों का जवाब तभी मिलता दिख सकता है जब हम उल्टे हाथ वाली उस भारतीय प्लेइंग इलेवन को सांचे में ढाल लें.
हमने भारत के बाएं हाथ के 11 उन खिलाड़ियों को चुनकर टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन तैयार की है, जो अभी भी किसी ना किसी फॉर्मेट में खेल रहे हैं. हमने इनका कॉम्बिनेशन भी वैसे ही बनाने की कोशिश की है, जैसा इंटरनेशनल क्रिकेट में होता है. इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर्स मिलाकर 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं, 2 स्पिन ऑलराउंडर हैं, एक स्पेशलिस्ट स्पिनर जबकि 2 बाएं हाथ के स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं. इनके अलावा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. तो आइए जानते हैं उल्टे हाथ वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों के नाम.
यशस्वी और अभिषेक दोनों ही तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. दोनों ही ओपनर हैं. और, इस रोल में ये क्या कर सकते हैं ये बताने की जरूरत नहीं. ऐसे में टीम इंडिया की बुनियाद रखने को उल्टे हाथ वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन में इन दोनों से बेहतर विकल्प कोई नहीं हो सकता.
बल्लेबाज: तिलक वर्मा, इशान किशन, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह
ओपनर्स जो शुरुआत दिलाएंगे उसे मुकाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी तिलक वर्मा, इशान किशन, ऋषभ पंत और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों पर होगी. उल्टे हाथ की भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौजूद ये खिलाड़ी किसी भी बॉलिंग लाइन-अप की धज्जियां उड़ा सकते हैं. तिलक वर्मा को मुश्किल हालातों से डील करना आता है. इशान किशन को बड़ी पारियों से प्रेम है. ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग के साथ उनकी पटाका बल्लेबाजी बोनस है. तो वहीं रिंकू सिंह मैच फीनिश करने में माहिर हैं.
स्पिन ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा
उल्टे हाथ वाली टीम इंडिया में मौजूद अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा बतौर स्पिन ऑलराउंडर उसकी ताकत को और बढ़ाते हैं. दोनों तेज बल्लेबाजी तो करते ही हैं. विकेट टू विकेट गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजी को टेंशन में भी डालने में माहिर हैं.
गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद
आखिर में बचती हैं गेंदबाजी लाइन-अप. और, यहां स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव हैं. तो वहीं रफ्तार से वार करने को तैयार अर्शदीप सिंह और खलील अहमद. बड़ी बात ये है कि इन सबमें किसी भी पिच पर विकेट निकालने की क्षमता है.