मनु भाकर को जल्द मिलेगा खेल रत्न,चेस के विजेता डी गुकेश समेत और भी खेल के खिलाड़ी सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित हुंगे !

Share it now

पेरिस ओलंपिक में देश को 2 ब्रॉन्ज मेडल जिताने वालीं शूटर मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. उनके साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियन चेस प्लेयर डी गुकेश को भी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. पहले ये खबर आ रही थी कि मनु भाकर का नाम खेल रत्न के लिए सेलेक्ट नहीं हुआ है लेकिन अब इस दिग्गज खिलाड़ी को देश का सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड मिलने वाला है. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

चेस प्लेयर डी गुकेश को भी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. गुकेश ने पिछले महीने 12 दिसंबर को शतरंज की दुनिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता था. वो महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न
हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न अवॉर्ड दिया जाएगा. हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. प्रवीण कुमार ने हाई जंप T64 इवेंट में देश को गोल्ड मेडल जिताया था. प्रवीण कुमार ने एशियन रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी. खेल मंत्रालय 32 एथलीट्स को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करेगा, जिनमें से 17 पैरा एथलीट्स हैं.

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार
ज्योति यराराजी- एथलेटिक्स
अनु रानी- एथलेटिक्स
नीतू-बॉक्सिंग
स्वीटी बूरा- बॉक्सिंग
वंतिका अग्रवाल- चेस
सलीमा टेटे- हॉकी
अभिषेक- हॉकी
संजय- हॉकी
जरमनप्रीत- हॉकी
सुखजीत सिंह- हॉकी
राकेश कुमार- पैरा- आर्चरी
प्रीति पाल- पैरा-एथलेटिक्स
जीवनी दीप्ति-पैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंह- पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी- पैरा-एथलेटिक्स
धरमबीर- पैरा-एथलेटिक्स
एच होकातो सेमा- पैरा-एथलेटिक्स
सिमरन- पैरा-एथलेटिक्स
नवदीप- पैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमार- पैरा-बैडमिंटन
टी मुरुगेसन- पैरा-बैडमिंटन
नित्या श्री सुमंती सिवान- पैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदास- पैरा-बैडमिंटन
कपिल परमार- पैरा-जूडो
मोना अग्रवाल- पैरा शूटिंग
रुबिना फ्रांसिस- पैरा शूटिंग
स्वपनिल कुसाले- शूटिंग
सरबजोत सिंह- शूटिंग
अभय सिंह- स्क्वाश
साजन प्रकाश-स्विमिंग
अमन- कुश्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *