प्रयागराज में महाकुंभ का महापर्व शुरु हो चुका है. इसे लेकर कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. संगम में संतों का समागम हुआ है. सनातनियों के बीच महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह है. देश-विदेश के कोने- कोने से यहां श्रद्धालु पहुंच रहे है. तो वही प्रयागराज के महाकुंभ मेला के दौरान सर्दी का असर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जी हां महाकुंभ मेले में 2 दिनों में कुल 11 लोगों को हार्ट अटैक आया है. इसमें से मेला क्षेत्र के परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल में 6 और सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में 5 पेशेंट पहुंचे है. तो वही सोमवार को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को दिल का दौरा पड़ने के बाद एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
अब सवाल उठ रहा है कि आखिर योगी सरकार दावा कर रही है कि इस महाकुंभ में रहने, खाने ,सोने ,सुरक्षा व्यस्था , इलाज सभी की व्यस्था चाक चौबंद हैं लेकिन जमीनी रिपोर्ट देखे तो साफ तौर पर दिख रहा घाटों पर लाखों लोग इस कड़कड़ाती हुई ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठे है एक टेंट की भी व्यस्था नहीं है सवाल ये भी उठ रहा है यूपी सरकार 6000 हजार करोड़ की बात कर रही थी तो आखिर क्या इन व्यवस्थाओं के लिए इतना पैसा भी कम पड़ गया ? आप सोच सकते 2 दिन में 11 लोग को हार्ट अटैक आ गया अभी महाकुंभ 27 फरवरी तक चलने वाला अगर व्यवस्था नहीं की गई इसे भी बुरी हालत हो सकती है
तो वही डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी का सीजन चल रहा है और घना कोहरा छा रहा है। ऊपर से गंगा का ठंडा पानी, ऐसे में सुबह-सवेरे कोहरे में इतने ठंडे पानी में स्नान करने से शरीर की नसें जम सकती हैं, जिससे खून की सप्लाई बाधित होगी तो शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है।