युवक की थाने में बैठकर दबंगई का वीडियो वायरल, पुलिस के सामने हो रहा अभद्र भाषा का प्रयोग!

Share it now

वाह रे यूपी की भाजपा सरकार ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं बल्कि ये वीडियो जब आप देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। दरसअल हरदोई के पाली थाने में सुलह समझौते के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष ने दूसरे पक्ष को गालियां दीं और धमकाया। इस दौरान चौकी इंचार्ज यह सब तमाशा देखते रहे और कोई हस्तक्षेप नहीं किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं मंडल अध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंजेश गुप्ता, जो पाली कस्बे के मोहल्ला बाजार का निवासी है, ने भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरदोई को एक लिखित शिकायत दी थी। एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने मंजेश गुप्ता को थाने बुलाया, ताकि मामले में सुलह-समझौता कराया जा सके |

बता दे चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा की उपस्थिति में भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी अपने सहयोगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामू अग्निहोत्री के साथ पाली थाने पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद होने लगा, जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही मंजेश गुप्ता को गाली-गलौज और धमकाना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियां आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *