Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में घर में बचे हुए 9 कंटेस्टेंट में से सभी लोग फिनाले की रेस में जाने का सपना सजाए हुए हैं। कंटेस्टेंट की फैमिली भी अपनों को विनर बनते हुए देखना चाहती है। इसी बीच बिग बॉस ने घर में टिकट टू फिनाले टास्क करावाया है। इस टास्क को जीतकर दो कंटेस्टेंट ने फिनाले में जाने की जगह पक्की कर ली है। घरवालों के गेम को देखते हुए ऐसा लगता है कि शो में तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है।बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले एक्स अकाउंट GlamWorldTalks ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे लिखा है की विवियन डीसेना और चुम दरांग को फिनाले के दावेदार के लिए टिकट मिल गया है। बता दें कि टिकट टू फिनाले का दावेदार बनने के लिए घर में एक टास्क रखा गया। इस टास्क को जीतकर दो कंटेस्टेंट ने फिनाले में जाने के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि, ये तो एपिसोड देखने पर पता चलेगा वही ये भी देखना है की फिनाले में कौन-कौन जाता है?
आपको बता दे की बिग बॉस घर में दो कपल काफी सुर्खियों में रहते है और वो है करन और चुम जी है भाई करन और चूम का एक और वीडियो वायरल हो रहा जिसमे वो चुम को लव बाईट दे रहे है है जी हां बिग बॉस 18 के इस सीजन करणवीर और चुम दरंग का लव एंगल सबके सामने आ चुका है। दोनों की हरकतों की कई ऐसी क्लिप्स वायरल हो चुकी हैं जिन पर दोनों की ट्रोलिंग हुई है। अब एक लेटेस्ट वीडियो में चुम अपने कपड़ों पर आयरन कर रही होती हैं। तभी करण उनके हाथ का निशान देखकर बोलते हैं, ‘तुम ऐसा ही दूसरी साइड भी चाहती हो? ये टैटू जैसा लग रहा है। करणवीर चुम का हाथ पकड़ते हैं और बांह में काटने लगते हैं। चुम चुपचाप खड़ी रहती हैं। जब करण हटते हैं तो चुम के निशान पड़ जाता है और वह देखकर चौंक जाती हैं।’ वही करन की इस हरकत पर दर्शक उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए दर्शको को उनकी ये हरकत पसन्द नहीं आई
बिग बॉस के घर में जैसे ही फिनाले एपिसोड पास आ रहा है, घर के रिश्ते भी बदलते नजर आ रहे हैं। शो के हालिया एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के बीच हुई लड़ाई साफ नजर आ रही है। इसमें करणवीर अपने दोस्ती को लेकर शिल्पा शिरोडकर से बात कर रहे हैं।करणवीर मेहरा शिल्पा शिरोडकर से कहते हैं कि आपको शर्म आ रही है। पूरी दुनिया मुझसे आकर कह गई, ये ऐसा कर रही हैं, ये वैसा कर रही हैं। मैंने कहा कि मैं अपनी दोस्ती को मौका दे रहा हूं। अपने दोस्त पर ध्यान दे रहा हूं।